मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के आदापुर थाना क्षेत्र में विगत सितंबर महीने में हुए पूर्व पंचायत समिति सदस्य बच्चा पासवान हत्या कांड के शूटर अभिषेक स्वर्णकार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शूटर के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, लगभग दो किलो चरस, भारतीय व नेपाली करेंसी और एक बाइक जब्त किया गया है. पुलिस गिरफ्तार शूटर से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार शूटर अभिषेक स्वर्णकार आदापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें - Motihari Crime : मोतिहारी में BDC के पति की हत्या, बच्चा पासवान के मर्डर से इलाके में हड़कंप
मोतिहारी में कुख्यात अभिषेक स्वर्णकार गिरफ्तार : एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बच्चा पासवान हत्याकांड में शामिल अभिषेक स्वर्णकार को गिरफ्तार किया गया है. बच्चा पासवान की हत्या के बाद अभिषेक ने कई लोगों से फोन करके रंगदारी की मांग की थी. अभिषेक को आदापुर थाना क्षेत्र में देखे जाने की सूचना मिली थी. जानकारी मिलने के बाद रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और आसपास के सभी थाना को अलर्ट कर दिया गया. साथ ही नाकेबंदी कर वाहन जांच शुरू की गई.
अपराधी के पास से हथियार बरामद : वाहन जांच के क्रम में आदापुर थाना क्षेत्र के मूर्तिया साईफन के समीप एक बिना नम्बर की बाइक से आ रहा शख्स पुलिस को देखकर भागने लगा. जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा. जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से हथियार, कारतूस, एक किलो 980 ग्राम मादक पदार्थ, 1800 भारतीय और 1500 नेपाली करेंसी बरामद हुए हैं.
''गिरफ्तार अभिषेक स्वर्णकार पर बच्चा पासवान हत्याकांड के अलावा, जुलाई 2023 में हुए सोना लूटकांड, सितम्बर 2023 में डॉक्टर और व्यवसायी से रंगदारी के मामले दर्ज हैं. जबकि वह नवंबर 2021 में रंगदारी कांड में वांछित और 2021 में हुए लूट कांड में फरार चल रहा था. साथ ही रक्सौल थाना क्षेत्र में वर्ष 2019 में डकैती कांड, आर्म्स एक्ट में और दरपा थाना क्षेत्र में 2020 में आर्म्स एक्ट में वह बेल पर है.''- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, पूर्वी चंपारण
6 सितंबर को हुआ था कत्ल : बता दें कि विगत छह सितंबर की सुबह आदापुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी के पति बच्चा पासवान प्रत्येक दिन की तरह आदापुर-रक्सौल-घोड़ासहन कैनाल मुख्य सड़क पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. इसी दौरान बाइक से आए अपराधियों ने बच्चा पासवान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी और हथियार लहराते फरार हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोग दौड़कर आए लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा था. मृतक बच्चा पासवान पूर्व में पंचायत समिति सदस्य थे. वर्तमान में उनकी पत्नी सुनीता देवी पंचायत समिति सदस्य है.