मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एसबीआई के सीएसपी से लगभग ढाई लाख रुपया लूट लिया. अपराधियों द्वारा दहशत फैलाने के लिए फायरिंग किए जाने की बात बतायी जा रही है. हालांकि पुलिस ने फायरिंग की बात से इंकार किया है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ने घटना की जांच शुरू कर दी है. दिन दहाड़े हुई लूट की इस घटना से आसपास के लोग दहशत में हैं.
इसे भी पढ़ेंः Siwan Jewellery Shop Loot : 7 हथियार बंद.. 7 मिनट और 70 लाख की लूट, देखें लूट का LIVE VIDEO
"घटना की जानकारी मिलने के बाद सीएसपी पहुंचा. सीएसपी से 2 लाख 53 हजार की लूट हुई है. घटना की जांच की जा रही है. अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. मुखबिर को भी अलर्ट किया गया है."- सत्येन्द्र कुमार सिंह, डीएसपी
कैसे हुई लूट: मिली जानकारी के अनुसार डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सेमुआपुर चौक पर एसबीआई के सीएसपी का संचालन अनिल कुमार यादव करता है. प्रत्येक दिन की तरह ग्राहकों का काम कर रहा था. इसी दौरान दो बाइक पर आए पांच अपराधी पहुंचे. उनलोगों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक को अपने कब्जे में ले लिया. उसके बाद कैश काउंटर में रखे 2 लाख 53 हजार रुपया लूटकर खजुरिया के तरफ भाग गए.
पुलिस कर रही जांचः बदमाशों के जाने के बाद सीएसपी संचालक ने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी. फिर पुलिस को लूट की सूचना दी गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह समेत डुमरियाघाट थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.