मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के छतौनी चौक से पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है. एक कंटेनर में शराब की खेप जालंधर से चली थी. इसी बीच मद्य निषेध विभाग ने छतौनी पुलिस के सहयोग से कन्टेनर समेत विदेशी शराब की खेप पकड़ी है. वहीं दो तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कन्टेनर में विदेशी शराब के 1184 कार्टन लदे हुए थे. जब्त शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी जा रही है.
ये भी पढ़ें - Motihari News: ट्रक से 30 लाख की शराब बरामद, राजस्थान के दो तस्कर गिरफ्तार
मोतिहारी में शराब जब्त : मिली जानकारी के अनुसार, जालंधर से शराब की एक बड़ी खेप आने की जानकारी मद्य निषेध विभाग पटना को मिली थी. जानकारी मिलने के बाद मद्य निषेध विभाग की टीम ने जिला पुलिस को सूचना दी. जिला के एनएच किनारे के सभी थाना को अलर्ट कर दिया गया. वहीं मद्य निषेध प्रभाग टीम ने छतौनी पुलिस के साथ मिलकर छतौनी चौक पर गांड़ियों की सघन जांच शुरू की.
कंटेनर से 1148 कार्टन शराब जब्त : जांच के दौरान राजस्थान नंबर के 14 चक्का वाले कन्टेनर पर संदेह हुआ. जांच की गयी तो उसमें विदेशी शराब के कार्टन लदा हुए थे. पुलिस ने ड्राइवर समेत कन्टेनर में सवार एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. शराब लदे कन्टेनर को जब्त कर पुलिस थाना पर ले आई. गिरफ्तार कन्टेनर का चालक बाबूराम राजस्थान का रहने वाला है, वहीं दूसरा कनवारा राम पंजाब का रहने वाला है.
''मद्य निषेध इकाई ने शराब की एक बड़ी खेप आने की सूचना दी थी. सुबह लगभग चार बजे मद्य निषेध इकाई और छतौनी पुलिस ने छतौनी चौक से एक कंटेनर को पकड़ा. जिसमें 1148 कार्टन में रखे 10 हजार 512 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया गया है. दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें एक पंजाब का और दूसरा राजस्थान का रहने वाला है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.''- राज, डीएसपी, सदर