ETV Bharat / state

मोतिहारी के ज्वेलरी दुकान से पचास लाख की चोरी, घटना CCTV में कैद

Motihari Crime News: मोतिहार में चोरों ने एक ज्वेलरी दुकानों को अपना निशाना बनाया और लाखों रुपए के जेवरात लूट कर फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी में जेवरात दुकान में चोरी
मोतिहारी में जेवरात दुकान में चोरी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 12, 2024, 8:34 PM IST

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला में शीतलहर के कारण बढ़ी ठंड में चोरों का आतंक बढ़ गया है. जिला में चोरों ने दो ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाया और लाखों के जेवरात लूट कर फरार हो गए. चोरों ने नगर थाना क्षेत्र के हाफीज ज्वेलर्स दुकान में अपना हाथ साफ किया है.

मोतिहारी में दो थाना क्षेत्र में चोरी: मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी शहर के मेनरोड में पानी टंकी के सामने स्थित हाफिज ज्यारत ज्वेलरी दुकान में बीती रात चोरों ने पीछे से प्रवेश किया. दुकान में घुसने के बाद चोरों ने सोना और चांदी के जेवरात के साथ अन्य सामानों पर भी हाथ साफ किया. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

सीसीटीवी फुटेज
सीसीटीवी फुटेज

घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने: चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे के सहारे चोरों की पहचान करने में जुटी है. वहीं सुगौली थाना क्षेत्र के एक ज्वेलर्स दुकान में भी चोरी की बात सामने आई है.

पीड़ित दुकानदार का बयान: घटना के संबंध में दुकानदार परवेज जमाल ने बताया कि 'आज सुबह जब दुकान खोला तो दुकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा था और दुकान में रखे सभी ज्वेलरी गायब थे. लगभग 50 लाख रुपए मूल्य के 300 ग्राम सोना और 30 किलोग्राम चांदी की चोरी हुई है. चोरी किए गए सामानों का मिलान किया जा रहा है.'

दुकान के पास जुटी भीड़
दुकान के पास जुटी भीड़

मामले की जांच में जुटी पुलिस: वहीं घटना के बाबत सदर एएसपी राज ने बताया कि चोरी की घटना संज्ञान में आई है. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है. जल्द हीं चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

"ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा."- राज, सदर एएसपी

पढ़ें: बिहार में उत्पाद थाने से बाइक चोरी कर शराब तस्करी कर रहा था जवान, पकड़ाने पर लगा गिड़गिड़ाने

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला में शीतलहर के कारण बढ़ी ठंड में चोरों का आतंक बढ़ गया है. जिला में चोरों ने दो ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाया और लाखों के जेवरात लूट कर फरार हो गए. चोरों ने नगर थाना क्षेत्र के हाफीज ज्वेलर्स दुकान में अपना हाथ साफ किया है.

मोतिहारी में दो थाना क्षेत्र में चोरी: मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी शहर के मेनरोड में पानी टंकी के सामने स्थित हाफिज ज्यारत ज्वेलरी दुकान में बीती रात चोरों ने पीछे से प्रवेश किया. दुकान में घुसने के बाद चोरों ने सोना और चांदी के जेवरात के साथ अन्य सामानों पर भी हाथ साफ किया. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

सीसीटीवी फुटेज
सीसीटीवी फुटेज

घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने: चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे के सहारे चोरों की पहचान करने में जुटी है. वहीं सुगौली थाना क्षेत्र के एक ज्वेलर्स दुकान में भी चोरी की बात सामने आई है.

पीड़ित दुकानदार का बयान: घटना के संबंध में दुकानदार परवेज जमाल ने बताया कि 'आज सुबह जब दुकान खोला तो दुकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा था और दुकान में रखे सभी ज्वेलरी गायब थे. लगभग 50 लाख रुपए मूल्य के 300 ग्राम सोना और 30 किलोग्राम चांदी की चोरी हुई है. चोरी किए गए सामानों का मिलान किया जा रहा है.'

दुकान के पास जुटी भीड़
दुकान के पास जुटी भीड़

मामले की जांच में जुटी पुलिस: वहीं घटना के बाबत सदर एएसपी राज ने बताया कि चोरी की घटना संज्ञान में आई है. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है. जल्द हीं चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

"ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा."- राज, सदर एएसपी

पढ़ें: बिहार में उत्पाद थाने से बाइक चोरी कर शराब तस्करी कर रहा था जवान, पकड़ाने पर लगा गिड़गिड़ाने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.