ETV Bharat / state

Motihari News: शहाबुद्दीन की बेटी के ससुराल में 25 राउंड फायरिंग, दो पक्षों में पत्थरबाजी.. 6 घायल - Motihari News

मोतिहारी में जमीन विवाद में हिंसक झड़प की घटना सामने आई है. इस दौरान 20 से 25 राउंड फायरिंग और दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें छह लोग घायल हो गए हैं. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की बेटी के ससुराल में यह घटना घटी है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 10:38 PM IST

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में जमीन विवाद में फायरिंग का मामला सामने आया है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के जानपुल चौक स्थित रानी कोठी की है. बताया जा रहा है कि जिस घर में यह घटना हुई है, वह शहाबुद्दीन की बेटी का ससुराल है. दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई है, जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

मोतिहारी में जमीन विवाद में फायरिंग
मोतिहारी में जमीन विवाद में फायरिंग

यह भी पढ़ेंः Darbhanga Crime: पहले कुदाल से पत्नी को काटा, फिर कर ली आत्महत्या

दो भाईयों के बीच जमीन विवादः सिवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की बेटी के ससुर सैयद इफ्तिखार खान और उनके भाई इम्तेयाज अहमद के बीच का है. दोनों भाईयों में जमीन विवाद चल रहा है. घर में बंटवारा हो चुका है. इम्तेयाज अहमद के पुत्र फरहान अपने हिस्से के घर का बॉण्ड्रीवाल कराने का काम शुरू कराने वाले थे. घर के पास हीं नया मार्केट बनाने के लिए काम करा रहे थे.

मोतिहारी में जमीन विवाद में फायरिंग
मोतिहारी में जमीन विवाद में फायरिंग

सामानों का तोड़ फोड़ः मंगलवार को कई गाड़ियों में पहुंचे लोगों ने काम रोकने के लिए कहा. जिसके बाद इम्तेयाज अहमद के पुत्र फरहान ने उनलोगों को जमीन का कागजात दिखाया फिर भी वे लोग मानने को तैयार नहीं हुए और मारपीट शुरु कर दी. कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. बैठका का दरवाजा, फर्निचर और अन्य सामानों को तोड़ दिया गया. इस दौरान उनलोगों ने फायरिंग भी की. इस घटना में कई लोगों को चोटें लगी है.

मोतिहारी में जमीन विवाद में फायरिंग
मोतिहारी में जमीन विवाद में फायरिंग

शहाबुद्दीन के गुंडों द्वारा मारपीट का आरोपः इम्तेयाज अहमद ने बताया कि उनके भाई के बेटे की शादी मो. शहाबुद्दीन की बेटी से हुई है. उन्होंने शहाबुद्दीन के गुंडों को बुलवाकर मेरे साथ मारपीट की है. फरहान ने बताया कि मैं अपने मार्केट का काम करा रहा था. इसी दौरान शहाबुद्दीन साहब के लोग आए और बोले कि चलिए पहले पेपर समझ लिया जाए फिर आप काम कराइएगा. पेपर समझने के बदले वे लोग दीवार गिराने चले गए.

मोतिहारी में जमीन विवाद में फायरिंग
मोतिहारी में जमीन विवाद में फायरिंग

25 राउंड फायरिंगः दीवार गिराने से रोके तो उनलोगों ने फायरिंग शुरु कर दी. इसके साथ ही मारपीट और ईंट पत्थर चलाना शुरु कर दिए. लगभग 20 से 25 राउंड फायरिंग की गई है. इस घटना में मेरे मैनेजर गोपी यादव समेत कई लोग जख्मी हो गए हैं. इधर घटना के बाद इफ्तिखार खान का पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन वे लोग घर में नहीं मिले. घटना की सूचना मिलने सदर डीएसपी छानबीन में जुट गए हैं.

मोतिहारी में जमीन विवाद में फायरिंग
मोतिहारी में जमीन विवाद में फायरिंग

"घर का काम करवा रहे थे, इसी दौरान कुछ लोग गाड़ी से आए और काम को रोक दिए. कागजात दिखाने के बाद भी नहीं माने और मारपीट करने लगे. इस दौरान 20 से 25 राउंड फायरिंग और पत्थरबाजी की गई. मेरे मैनेजर सहित कई लोग जख्मी हो गए हैं." - फरहान अहमद, पीड़ित

"घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम भेजी गई थी. दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद में घटना हुई है. गोली चलने की सूचना मिली थी. मौके से गोली का खोखा बरामद हुआ है. घटना की जांच करायी जा रही है. पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन लिया जा रहा है." -राज, डीएसपी सदर

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में जमीन विवाद में फायरिंग का मामला सामने आया है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के जानपुल चौक स्थित रानी कोठी की है. बताया जा रहा है कि जिस घर में यह घटना हुई है, वह शहाबुद्दीन की बेटी का ससुराल है. दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई है, जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

मोतिहारी में जमीन विवाद में फायरिंग
मोतिहारी में जमीन विवाद में फायरिंग

यह भी पढ़ेंः Darbhanga Crime: पहले कुदाल से पत्नी को काटा, फिर कर ली आत्महत्या

दो भाईयों के बीच जमीन विवादः सिवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की बेटी के ससुर सैयद इफ्तिखार खान और उनके भाई इम्तेयाज अहमद के बीच का है. दोनों भाईयों में जमीन विवाद चल रहा है. घर में बंटवारा हो चुका है. इम्तेयाज अहमद के पुत्र फरहान अपने हिस्से के घर का बॉण्ड्रीवाल कराने का काम शुरू कराने वाले थे. घर के पास हीं नया मार्केट बनाने के लिए काम करा रहे थे.

मोतिहारी में जमीन विवाद में फायरिंग
मोतिहारी में जमीन विवाद में फायरिंग

सामानों का तोड़ फोड़ः मंगलवार को कई गाड़ियों में पहुंचे लोगों ने काम रोकने के लिए कहा. जिसके बाद इम्तेयाज अहमद के पुत्र फरहान ने उनलोगों को जमीन का कागजात दिखाया फिर भी वे लोग मानने को तैयार नहीं हुए और मारपीट शुरु कर दी. कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. बैठका का दरवाजा, फर्निचर और अन्य सामानों को तोड़ दिया गया. इस दौरान उनलोगों ने फायरिंग भी की. इस घटना में कई लोगों को चोटें लगी है.

मोतिहारी में जमीन विवाद में फायरिंग
मोतिहारी में जमीन विवाद में फायरिंग

शहाबुद्दीन के गुंडों द्वारा मारपीट का आरोपः इम्तेयाज अहमद ने बताया कि उनके भाई के बेटे की शादी मो. शहाबुद्दीन की बेटी से हुई है. उन्होंने शहाबुद्दीन के गुंडों को बुलवाकर मेरे साथ मारपीट की है. फरहान ने बताया कि मैं अपने मार्केट का काम करा रहा था. इसी दौरान शहाबुद्दीन साहब के लोग आए और बोले कि चलिए पहले पेपर समझ लिया जाए फिर आप काम कराइएगा. पेपर समझने के बदले वे लोग दीवार गिराने चले गए.

मोतिहारी में जमीन विवाद में फायरिंग
मोतिहारी में जमीन विवाद में फायरिंग

25 राउंड फायरिंगः दीवार गिराने से रोके तो उनलोगों ने फायरिंग शुरु कर दी. इसके साथ ही मारपीट और ईंट पत्थर चलाना शुरु कर दिए. लगभग 20 से 25 राउंड फायरिंग की गई है. इस घटना में मेरे मैनेजर गोपी यादव समेत कई लोग जख्मी हो गए हैं. इधर घटना के बाद इफ्तिखार खान का पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन वे लोग घर में नहीं मिले. घटना की सूचना मिलने सदर डीएसपी छानबीन में जुट गए हैं.

मोतिहारी में जमीन विवाद में फायरिंग
मोतिहारी में जमीन विवाद में फायरिंग

"घर का काम करवा रहे थे, इसी दौरान कुछ लोग गाड़ी से आए और काम को रोक दिए. कागजात दिखाने के बाद भी नहीं माने और मारपीट करने लगे. इस दौरान 20 से 25 राउंड फायरिंग और पत्थरबाजी की गई. मेरे मैनेजर सहित कई लोग जख्मी हो गए हैं." - फरहान अहमद, पीड़ित

"घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम भेजी गई थी. दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद में घटना हुई है. गोली चलने की सूचना मिली थी. मौके से गोली का खोखा बरामद हुआ है. घटना की जांच करायी जा रही है. पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन लिया जा रहा है." -राज, डीएसपी सदर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.