ETV Bharat / state

Motihari Crime : मोतिहारी में दुकान से युवक का शव बरामद, प्रेम प्रसंग में खुदकुशी का मामला - रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र

मोतिहारी के रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र में एक युवक का शव दुकान में पंखे से लटकता हुआ मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक ये मामला प्रेम प्रसंग में खुदकुशी का लग रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 10:21 PM IST

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र में दुकान से एक युवक का शव बरामद हुआ है. दुकान के अंदर बने केबिन में युवक का शव पंखा से लटका हुआ था. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सपही गांव के रहने वाले श्रीकांत सिंह के बेटे अमित कुमार उर्फ अमृत राज (20 वर्ष) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- Darbhanga News: गांजा पीकर रेलवे ट्रैक पर बना रहा था रील्स, ट्रेन आई और फिर..

दुकान में पंखे से लटकता शव बरामद : रघुनाथपुर बस स्टैंड के पास दुकान है. दुकान में वह अपने पिता और भाई का मदद करता था. मिली जानकारी के अनुसार अमृत इंटर का छात्र था और रघुनाथपुर में अपने परिवार के साथ रहता था. रघुनाथपुर चौक पर ही उसके पिता ने कृषि सामग्री से संबंधित सामानों का दुकान खोल रखी है. पिता की अनुपस्थिति में जिस दुकान पर अमृत अथवा उसका भाई बैठता रहा है, सोमवार को दोपहर में अमृत अकेले दुकान पर था. दुकान में उसने फंदे से लटकता शव पाया गया.

प्रेम प्रसंग में खुदकुशी मान रही पुलिस : रघुनाथपुर ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचा और शव को फंदा से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया गया है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने का लगता है.

''प्रथम दृष्टया ये मामला प्रेम प्रसंग का लगता है. मृत युवक का मोबाइल जब्त कर लिया गया है. शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं''- संदीप कुमार, ओपी प्रभारी, रघुनाथपुर

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र में दुकान से एक युवक का शव बरामद हुआ है. दुकान के अंदर बने केबिन में युवक का शव पंखा से लटका हुआ था. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सपही गांव के रहने वाले श्रीकांत सिंह के बेटे अमित कुमार उर्फ अमृत राज (20 वर्ष) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- Darbhanga News: गांजा पीकर रेलवे ट्रैक पर बना रहा था रील्स, ट्रेन आई और फिर..

दुकान में पंखे से लटकता शव बरामद : रघुनाथपुर बस स्टैंड के पास दुकान है. दुकान में वह अपने पिता और भाई का मदद करता था. मिली जानकारी के अनुसार अमृत इंटर का छात्र था और रघुनाथपुर में अपने परिवार के साथ रहता था. रघुनाथपुर चौक पर ही उसके पिता ने कृषि सामग्री से संबंधित सामानों का दुकान खोल रखी है. पिता की अनुपस्थिति में जिस दुकान पर अमृत अथवा उसका भाई बैठता रहा है, सोमवार को दोपहर में अमृत अकेले दुकान पर था. दुकान में उसने फंदे से लटकता शव पाया गया.

प्रेम प्रसंग में खुदकुशी मान रही पुलिस : रघुनाथपुर ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचा और शव को फंदा से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया गया है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने का लगता है.

''प्रथम दृष्टया ये मामला प्रेम प्रसंग का लगता है. मृत युवक का मोबाइल जब्त कर लिया गया है. शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं''- संदीप कुमार, ओपी प्रभारी, रघुनाथपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.