ETV Bharat / state

Motihari Crime News: फंदे से लटका मिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव, आत्महत्या या हत्या में उलझी पुलिस

मोतिहारी के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव बरामद हुआ है. मृत इंजीनियर जिला के शिकारगंज थाना क्षेत्र के कठमलिया गांव के रहने वाले थे. वे पकड़ीदयाल के नगर पंचायत क्षेत्र में किराये के मकान में रहता था. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 11:02 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. घटना पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र का है. शव उसके कमरे में पंखा से लटका हुआ बरामद हुआ है. कमरा अंदर से बंद था. मृतक की पहचान शिकारगंज थाना क्षेत्र के कठमलिया गांव के सागर कुमार के रूप में की गई है. वह पकड़ीदयाल के नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 में किराये के मकान में रहते थे. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी में फंदे से लटका हुआ विवाहिता का शव बरामद, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

ठेकेदार के साथ कार्य करते थे: मृतक सागर कुमार सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में एक ठेकेदार के साथ कार्य करते थे. मृतक की पत्नी निशु कुमारी ने बताया कि बुधवार के रात्रि 10 बजे से लेकर 12 बजे रात्रि तक लगातार अपने पति से फोन पर संपर्क करने का प्रयास कर रही. जब संपर्क नहीं हो पाया तो मकान मालिक अजीत कुमार मिश्रा को फोन पर संपर्क करके पति से बात नहीं होने की बात बतायी. मकान मालिक भी दरवाजे से आवाज देकर वापस आ गए.

पुलिस रूम खुलवाकर शव किया बरामद: गुरुवार को सागर की पत्नी निशु कुमारी पकड़ीदयाल पहुंची. उसने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और रूम को खुलवाया तो देखा कि सागर कुमार का शव पंखा से लटका हुआ है. पुलिस शव को पंखे से नीचे उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक को ढाई साल के पुत्री नव्या कुमारी है. मृतक का शादी वर्ष 2018 में निशु कुमारी के साथ हुई थी. मृतक की पत्नी गर्भवती है.

"यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. मृतक द्वारा आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों के तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है." -सरफराज अहमद, पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. घटना पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र का है. शव उसके कमरे में पंखा से लटका हुआ बरामद हुआ है. कमरा अंदर से बंद था. मृतक की पहचान शिकारगंज थाना क्षेत्र के कठमलिया गांव के सागर कुमार के रूप में की गई है. वह पकड़ीदयाल के नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 में किराये के मकान में रहते थे. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी में फंदे से लटका हुआ विवाहिता का शव बरामद, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

ठेकेदार के साथ कार्य करते थे: मृतक सागर कुमार सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में एक ठेकेदार के साथ कार्य करते थे. मृतक की पत्नी निशु कुमारी ने बताया कि बुधवार के रात्रि 10 बजे से लेकर 12 बजे रात्रि तक लगातार अपने पति से फोन पर संपर्क करने का प्रयास कर रही. जब संपर्क नहीं हो पाया तो मकान मालिक अजीत कुमार मिश्रा को फोन पर संपर्क करके पति से बात नहीं होने की बात बतायी. मकान मालिक भी दरवाजे से आवाज देकर वापस आ गए.

पुलिस रूम खुलवाकर शव किया बरामद: गुरुवार को सागर की पत्नी निशु कुमारी पकड़ीदयाल पहुंची. उसने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और रूम को खुलवाया तो देखा कि सागर कुमार का शव पंखा से लटका हुआ है. पुलिस शव को पंखे से नीचे उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक को ढाई साल के पुत्री नव्या कुमारी है. मृतक का शादी वर्ष 2018 में निशु कुमारी के साथ हुई थी. मृतक की पत्नी गर्भवती है.

"यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. मृतक द्वारा आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों के तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है." -सरफराज अहमद, पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.