मोतिहारी: भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और शिवहर की सांसद रमा देवी ने एक समारोह में बात-बात में हीं विवादित बयान दे दिया (Controversial Statement Of Shivhar MP Rama Devi) है. जिसमें उन्होंने बैठे लोगों से बातचीत के क्रम में पूर्वी चम्पारण जिला के ढाका विधानसभा को पाकिस्तान बताते हुए भाजपा विधायक पवन जायसवाल (BJP MLA Pawan Jaiswal) की ओर इशारा करके कहा कि ये पाकिस्तान से जीतकर आए हैं. जिस बात पर वहां बैठे लोग हंसने लगते हैं. कुल 16 सेकेंड का यह वायरल वीडियो कुढ़नी विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान की बातायी जा रही है. जिसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- सांसद के घर भी सुरक्षित नहीं! चोरों ने BJP की सांसद के घर को बनाया निशाना, लूटे कैश और जेवरात
'हम लोगों ने तो पाकिस्तान भी जीता है और ढाका तो पाकिस्तान ही है न. ये यानी पवन जायसवाल वहीं से जीतकर विधायक बने हैं. हम लोग पाकिस्तान जीतकर आये हैं और पवन वहां के विधायक हैं.' - रमा देवी, बीजेपी सासंद, शिवहर
शिवहर की MP रमा देवी के विवादित बोल : वायरल वीडियो को लेकर जिला के महागठबंधन के अलावा अन्य दलों के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विशेषकर ढाका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और अन्य दलों के नेताओं ने इस बयान के बाद संसद में पीठासीन सभापति व शिवहर सांसद को घेरना शुरु कर दिया है. रमा देवी के इस बयान को जन अधिकार पार्टी (जाप) ने आड़े हाथों लिया है. जाप प्रदेश महासचिव अभिजीत सिंह ने कहा है कि ढाका को पाकिस्तान कहना और पवन जायसवाल को पाकिस्तान का विधायक कहना काफी शर्मनाक है.
'रमा देवी और पवन जायसवाल ने पूरे ढाका की जनता को अपमानित किया है. जिस जनता के वोट की बदौलत वे लोग आज सांसद और विधायक हैं, उसी ढाका को ये लोग पाकिस्तान बता रहे हैं, यह शर्मनाक है. क्या रमा देवी भूल गईं हैं कि ढाका के तीन लाख से अधिक वोटरों ने उन्हें कई बार सांसद बनाया है, क्या वे पाकिस्तानी हैं?. क्या ढाका में जो भी हिंदू और मुसलमान हैं, वे पाकिस्तान के नागरिक हैं?, क्या ढाका पाकिस्तान में आता है?. इन नेताओं ने ढाका के अस्तित्व पर सवाल उठाया है. यह पूरे विधानसभा का अपमान है. इसके लिए आर-पार की लड़ाई होगी.' - अभिजीत सिंह, प्रदेश महासचिव, जाप
रमा देवी के विवादित बयान पर मचा घमासान : वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शिवहर सांसद रमा देवी ने ढाका विधायक पवन जायसवाल की ओर इशारा कर रही हैं और कह रही हैं कि हम लोगों ने तो पाकिस्तान भी जीता है और ढाका तो पाकिस्तान ही है न. बता दें कि ढाका विधानसभा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है. हालांकि यह बातें उन्होंने हंसी-मजाक और अनौपचारिक रूप से कहीं, लेकिन अब ये मामला राजनीतिक रंग लेने लगा है.