ETV Bharat / state

Motihari Crime: पहले नाम पूछा...फिर अपराधियों ने ठेकेदार के सीने में उतार दी गोली, इलाज के दौरान मौत - मोतिहारी में अपराधियों का आतंक

मोतिहारी में अपराधियों ने ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी है. जिसे इलाज के लिए मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या
मोतिहारी में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 10:42 AM IST

मोतिहारी में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में अपराधियों का आतंक बढ़ाता जा रहा है. बेखौफ अपराधियों ने चकिया थाना क्षेत्र में अहले सुबह एक शख्स को गोली मार दी. जिसे इलाज के लिए मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. थाना से महज 100 गज की दूरी पर हुए इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.

पढ़ें-Murder In Motihari : रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मी को बीच सड़क पर रोका, फिर गोलियों से भून डाला, खोखा बिछती रही पुलिस

मोतिहारी में ठेकेदार हत्या: मृतक की पहचान चकिया के राजीव कुमार के रुप में हुई है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. घटना चकिया बजार के पावर हाउस चौक पर हुई है. बताया जा रहा है कि राजीव कुमार इंजीनियर थे और ठेकेदारी का काम करते थे. वह रविवार की सुबह पावर हाउस चौक पर गए थे और वहां पेपर पढ़ने के बाद घर लौट रहे थे. इसी दौरान अपाची बाइक पर आए दो युवकों ने राजीव से पहले नाम पूछा. फिर उनके सीने में दो गोलियां मार दी.

इलाज के दौरान ठेकेदार की मौत: गोली मारने के बाद अपराधी मुजफ्परपुर की ओर भाग गए. गोली लगने के बाद राजीव वहीं गिर पड़े. जिन्हें इलाज के लिए मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजन बदहवास है और वह कुछ भी बता नहीं पा रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शी मनोज कुमार ने बताया कि राजीव इस चौक पर कभी-कभार आते थे. आज आए थे और उन्होंने पेपर पढ़ा और पेपर पढ़ने के बाद वह लौट रहे थे.

"राजीव सुबह चोक पर बैठकर पेपर पढ़ रहे थे. तभी बाइक पर सावा दो युवक आए उन्होंने उनसे ही पूछा की राजीव भाई का कौन सा घर है. उन्होंने युवकों से पूछा कि क्या बात है तो अपराधियों ने कहा कि काम है. बार-बार पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं हीं राजीव हूं. जिसपर उन्होंने गोली बंदूक निकाली और उन्हें दो गोली मार दी."-मनोज कुमार, प्रत्यक्षदर्शी

मुजफ्फरपुर की ओर भागे अपराधी: आगे प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मोतिहारी के तरफ से बाइक सवार दो युवक आए और उन से पूछा की राजीव भाई का घर कौन है? उन्होंने कहा कि क्या बात है तो अपराधियों ने कहा कि काम है. बार-बार पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं हीं राजीव हूं. नाम बताते हीं अपराधियों ने उनको गोली मार दी और मुजफ्फरपुर की ओर भाग गए. चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है।पुलिस टीम मौके पर पहुंची है. घटनास्थल से गोली का खोखा मिला है.

"गोली मारने की जानकारी मिली है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची है. घटनास्थल से गोली का खोखा मिला है. आस पास की सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. घटना की जांच शुरु कर दी गई है. परिजन अभी बदहवास है और कुछ भी बता नहीं पा रहे हैं."-सत्येंद्र कुमार सिंह, डीएसपी, चकिया

मोतिहारी में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में अपराधियों का आतंक बढ़ाता जा रहा है. बेखौफ अपराधियों ने चकिया थाना क्षेत्र में अहले सुबह एक शख्स को गोली मार दी. जिसे इलाज के लिए मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. थाना से महज 100 गज की दूरी पर हुए इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.

पढ़ें-Murder In Motihari : रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मी को बीच सड़क पर रोका, फिर गोलियों से भून डाला, खोखा बिछती रही पुलिस

मोतिहारी में ठेकेदार हत्या: मृतक की पहचान चकिया के राजीव कुमार के रुप में हुई है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. घटना चकिया बजार के पावर हाउस चौक पर हुई है. बताया जा रहा है कि राजीव कुमार इंजीनियर थे और ठेकेदारी का काम करते थे. वह रविवार की सुबह पावर हाउस चौक पर गए थे और वहां पेपर पढ़ने के बाद घर लौट रहे थे. इसी दौरान अपाची बाइक पर आए दो युवकों ने राजीव से पहले नाम पूछा. फिर उनके सीने में दो गोलियां मार दी.

इलाज के दौरान ठेकेदार की मौत: गोली मारने के बाद अपराधी मुजफ्परपुर की ओर भाग गए. गोली लगने के बाद राजीव वहीं गिर पड़े. जिन्हें इलाज के लिए मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजन बदहवास है और वह कुछ भी बता नहीं पा रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शी मनोज कुमार ने बताया कि राजीव इस चौक पर कभी-कभार आते थे. आज आए थे और उन्होंने पेपर पढ़ा और पेपर पढ़ने के बाद वह लौट रहे थे.

"राजीव सुबह चोक पर बैठकर पेपर पढ़ रहे थे. तभी बाइक पर सावा दो युवक आए उन्होंने उनसे ही पूछा की राजीव भाई का कौन सा घर है. उन्होंने युवकों से पूछा कि क्या बात है तो अपराधियों ने कहा कि काम है. बार-बार पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं हीं राजीव हूं. जिसपर उन्होंने गोली बंदूक निकाली और उन्हें दो गोली मार दी."-मनोज कुमार, प्रत्यक्षदर्शी

मुजफ्फरपुर की ओर भागे अपराधी: आगे प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मोतिहारी के तरफ से बाइक सवार दो युवक आए और उन से पूछा की राजीव भाई का घर कौन है? उन्होंने कहा कि क्या बात है तो अपराधियों ने कहा कि काम है. बार-बार पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं हीं राजीव हूं. नाम बताते हीं अपराधियों ने उनको गोली मार दी और मुजफ्फरपुर की ओर भाग गए. चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है।पुलिस टीम मौके पर पहुंची है. घटनास्थल से गोली का खोखा मिला है.

"गोली मारने की जानकारी मिली है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची है. घटनास्थल से गोली का खोखा मिला है. आस पास की सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. घटना की जांच शुरु कर दी गई है. परिजन अभी बदहवास है और कुछ भी बता नहीं पा रहे हैं."-सत्येंद्र कुमार सिंह, डीएसपी, चकिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.