पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. बेलगाम अपराधियों ने बाइक से घर जा रहे ठेकेदार रंजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के गायत्री नगर के पास की है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
ठेकेदार रंजीत सिंह की हत्या मामले में नगर थाना की पुलिस के साथ थानाध्यक्ष गौरी कुमारी मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने ठेकेदार रंजीत सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बतया कि घटना की जांच की जा रही है.
घर लौटते समय अपराधियों ने मारी गोली
हत्या का कारण ठेकेदारी के विवाद को बताया जा रहा है. मृतक रंजीत सिंह का जेल में बंद कुख्यात टुन्ना सिंह और लक्ष्मी सिंह से बेहतर संबंध होने की बात बताई जा रही है. बताया जाता है कि पूर्व से घात लगाए दो अपराधियों ने रंजीत सिंह को पीछे से गोली मारी है. गोली मारने के बाद अपराधी ठेकेदार की बाइक लेकर फरार हो गये.
ट्रक लूटकांड का खुलासा
मोतिहारी पुलिस ने चीनी से लदे ट्रक लूटकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूट में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटे गए चीनी से लदे ट्रक को बरामद कर लिया है. अपराधियों से दो पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किया है. 30 दिसंबर को अपराधियों ने सुगौली थाना क्षेत्र से ट्रक को लूट लिया था.