मोतिहारी: महात्मा गांधी की 150वीं जयंंती पर मोतिहारी के टाउन हॉल में 10 दिवसीय खादी फेस्ट 2019 का आयोजन किया गया था. शुक्रवार को इस फेस्ट का समापन हुआ. इस फेस्ट का आयोजन भारत सरकार के खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने किया था. इस दौरान स्थानीय लोगों ने खादी से बने सामानों की खरीददारी की.
इस फेस्ट के समापन समारोह में गांधी संग्रहालय के सचिव और पूर्व मंत्री ब्रज किशोर सिंह, चंपारण सांस्कृतिक महोत्सव के अध्यक्ष चन्द्र भूषण पांडे, खादी ग्रामोद्योग आयोग पटना के अधिकारी बीके राय समेत कई लोग मौजूद रहे.
खादी उत्पादों का जीवंत प्रदर्शन
इस खादी फेस्ट में खादी एवं ग्रामोद्योगी उत्पादन का जीवंत प्रदर्शन किया गया. इस फेस्ट में 25 स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें प्रदर्शन के साथ-साथ खादी के बने सामानों की बिक्री भी की गई. इसके अलावा गांधी जीवन दर्शन दीर्घा में महात्मा गांधी के जन्म से लेकर निर्वाण तक के चित्रों का प्रदर्शन किया गया था. फेस्ट में महात्मा गांधी की सेल्फी मूर्ति भी लगाई गई थी.
देश के 6 जगहों पर खादी फेस्ट
बता दें कि महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के मौके पर खादी ग्रामोद्योग आयोग ने देश के 6 जगहों पर खादी फेस्ट का आयोजन किया था. इसमें बिहार के मोतिहारी को भी चुना गया था. इसके अलावा गुजरात के साबरमती और पोरबंदर, महाराष्ट्र के बर्धा और मुम्बई के साथ दिल्ली में भी इस फेस्ट का आयोजन हुआ था.