मोतिहारी: शहर में एकबार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला. दरअसल, मामला पिपराकोठी थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित वाटगंज का है. यहां दो बसों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में 6 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
'दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही थी बस'
घटना के बारे में बस यात्री अमरेश कुमार ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है. वह दिल्ली से मुजफ्फरपुर लौट रहा था. पिपराकोठी के पास उसके बस और गलत दिशा से आ रही दूसरी बस में जोरदार टक्कर हो गई. एक बस दिल्ली से आ रही थी. जबकि, दूसरा बस दिल्ली जा रही थी. इस घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जांच में जुटी पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. 5 घयालों की स्थिति सामान्य है.जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस बस चालक और उसके संचालकों का पता लगाने में जुट गई है.