मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के मुफसिल थाना क्षेत्र में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बस और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई. जिस घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, तो दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम करके खूब बवाल काटा और बस में तोड़ फोड़ की.
ये भी पढ़ें - Motihari Road Accident : खड़े ट्रेलर में बाइक ने मारी टक्कर..एक युवक की मौत, दूसरा घायल
मोतिहारी में बस और बाइक में टक्कर : घटना मुफसिल थाना क्षेत्र के सेमरा बांध के समीप की है. मृतक की पहचान लखौरा थाना क्षेत्र के बरवा गांव के पुनीत पंडित के रूप में हुई है. जबकि बाइक चला रहे मृतक का पुत्र अजीत कुमार गंभीर रुप से जख्मी है. जिसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.
बस ने बाइक में मारी टक्कर : मिली जानकारी के अनुसार लखौरा थाना क्षेत्र का रहने वाला अजीत कुमार अपने पिता पुनीत पंडित का इलाज कराने बाइक से मोतिहारी ले जा रहा था. इसी दौरान मुफसिल थाना क्षेत्र के सेमरा बांध के समीप मोतिहारी से छौड़ादानो जा रही यात्री बस से उसकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई. घटना में बाइक पर बैठे पुनीत पंडित की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि बाइक चला रहा अजीत गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
लोगों ने रोड जामकर किया हंगामा : घटना के बाद बस चालक गाड़ी वहीं खड़ा करके फरार हो गया. तभी आस पास के लोग इकट्ठा हो गए. आक्रोशित लोगों ने बस से यात्रियों को उतार कर बस में जमकर तोड़फोड़ की और रोड जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर मुफसिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने के बाद लगभग तीन घंटे बाद जाम हटवाया. उसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
''लखोरा रोड में बाइक और बस की टक्कर होने की जानकारी मिली थी. घटना में पिता की मौत हो गई है और पुत्र जख्मी है. जिसका इलाज चल रहा है. लोगों ने सड़क जाम किया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचा. लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. बस चालक फरार है. बस और बाइक को जब्त कर थाना पर लाया गया है.''- अवनीश कुमार, मुफसिल थानाध्यक्ष