मोतिहारी: मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की. इस दौरान कोविड के बढ़ते संक्रमण को लेकर अब तक उठाये गए कदमों की जानकारी ली. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने वर्तमान स्थिति से सभी को अवगत कराया.
यह भी पढ़ें - खबर का असर: ऑपरेशन मसान के बाद जागा प्रशासन, धावा दल का गठन, श्मशान घाटों पर कैमरा लगाने की तैयारी
मुख्य सचिव ने सभी जिलों से कोविड सैम्पलिंग, कांटैक्ट ट्रेसिंग, कोविड के उपचार की संस्थागत व्यवस्था, टीकाकरण की अद्यतन स्थिति, ऑक्सीजन आपूर्ति एवं सिलेंडर की उपलब्धता की जानकारी ली.
मुख्य सचिव ने दिए कई दिशा-निर्देश
मुख्य सचिव ने कंटेनमेंट जोन के निर्माण, सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन, रेमडेसीविर समेत अन्य दवाओं की उपलब्धता, कोविड मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर और डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में बेड की उपलब्धता समेत आईसीयू, क्वारंटीन सेंटर, खाद्य पदार्थों की उपलब्धता मूल्य, सुरक्षा-व्यवस्था,जागरुकता पर गहन समीक्षा की. बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.
यह भी पढ़ें - गया: कोविड अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
मरीज के परिजन डीसीएचसी में नहीं करेंगे प्रवेश
मुख्य सचिव ने कहा कि मरीज के परिजनों के बैठने और रहने की व्यवस्था की जाए. साथ ही उनका ख्याल रखा जाए. मरीज के बारे में उनके परिजन को जानकारी दी जाए. मुख्य सचिव ने हिदायत दी कि मरीज के परिजनों को कोविड केयर सेंटर में अंदर जाने नहीं दिया जाए क्योंकि जब वे अंदर से बाहर आएंगे तो कोरोना संक्रमण की संभावनाएं ज्यादा होंगी.