मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला (Champaran Cultural Festival In Motihari) की भूमि कला और सांस्कृतिक क्षेत्र में काफी आगे रही है. पिछले दो साल के कोरोना संक्रमण काल में जिले की सभी सांस्कृतिक गतिविधियों पर ब्रेक लग गया था. कोरोना संक्रमण काल के बाद एक बार फिर से शहर के नगर भवन में चंपारण सांस्कृतिक महोत्सव 2022 का आगाज होगा. दो दिवसीय महोत्सव में देश के कई नामचीन कलाकार हिस्सा लेंगे. महोत्सव की शुरुआत 12 नवंबर से होगा.
यह भी पढेंः अब शनिवार को स्कूलों में होगा 'नो बैग डे', CM नीतीश का बड़ा ऐलान
ख्यातिप्राप्त कलाकार देंगे प्रस्तुतिः चंपारण सांस्कृतिक महोत्सव (Champaaran Saanskrtik Mahotsav 2022) के उपाध्यक्ष शंभूनाथ सिकारिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो वर्षों से जिले में बंद रही सांस्कृतिक गतिविधियां एक बार फिर से शुरु हो रही हैं. दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त गायक उस्मान मीर, नीतू कुमारी नूतन और राधाकृष्ण बैले समेत कई कलाकर अपनी प्रस्तुति देंगे.
सुधीर चौधरी होंगे सम्मानितः चंपारण सांस्कृतिक महोत्सव की ओर से महर्षि वाल्मीकि राष्ट्रीय सम्मान 2022 पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश के प्रो. राजेश सिंह को दिया जाएगा. जिसके तहत एक लाख की पुरस्कार राशि दी जाती है. जबकि इस साल से मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति रहे दिवंगत प्रो. विरेंद्र पाण्डेय जी के स्मृति में राष्ट्रीय सम्मान पुरस्कार शुरु करने की घोषणा की गई है.
यह भी पढेंः पति-पत्नी की नोकझोंक और ननंद-भौजाई के बीच मस्ती.. जट जटिन लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति
''दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आगाज 12 नवंबर को होगा. पहले दिन महोत्सव का उद्घाटन डीएम शीर्षत कपिल अशोक करेंगे. जबकि दूसरे दिन उद्घाटन विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद करेंगे. शहर के नगर भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई.'' - शंभू सिकारिया, उपाध्यक्ष, चंपारण सांस्कृतिक महोत्सव