मोतिहारी पेट्रोल पंप लूटकांड का सामने आया सीसीटीवी फुटेज, नोजलमैन को गोली मारकर लूटा था कैश - Motihari petrol pump
मोतिहारी के रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर नोजलमैन को गोली मारकर लूट मामले में नया मोड़ आ गया है. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अज्ञात आरोपियों की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है.
Published : Dec 30, 2023, 9:54 AM IST
|Updated : Dec 30, 2023, 10:12 AM IST
मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में हरदिया पेट्रोल पंप पर नोजलमैन से हुई लूट का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है. बदमाशों ने लूट के दौरान नोजल मैन को गोली मारी थी. वीडियो में दिख रहा है कि जब आरोपी लूट में नाकाम हो रहे होते हैं तो उन्होंने उसके पीठ पर गोली मार दी. ये सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कि पास खड़े लोगों को भी पता नहीं चल पाया. गोली चलने की आवाज के बाद लोग थोड़ा सहम गए.
मोतिहारी पेट्रोल पंप लूट कांड पर खुलासा : इधर वारदात के बाद आरोपी युवक पेट्रोल पंप से भाग निकले. कितने रुपए की लूट उस वक्त हुई थी पेट्रोल पंप प्रबंधन कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि बाइक के पास खड़े कुछ युवक आसपास के इलाके को गंभीरता से देख रहे हैं. मुंह पर कोरोना वाला मास्क लगा हुआ है. तीनों आपस में बात करते दिख रहे हैं. फिर अचानक उनमें से एक आरोपी नोजलमैन की ओर बढ़ता है और पीछे से उसे दबोच लेता है.
सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू : इसी बीच उसके अन्य साथी भी पहुंचते हैं और रुपए से भरे बैग को छीनने की कोशिश करते हैं. इसी बीच साथ ही खड़ा शख्स पीछे से रिवॉल्वर निकालता है और पीठ में सटाकर गोली मार देता है. गोली लगते ही नोजलमैन जमीन पर गिर पड़ता है. नोजलमैन के गिरते ही आसपास खड़े लोग दहशत में आ जाते हैं. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
''सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है. सीसीटीवी से अपराधियों के पहचान के बाद जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. पेट्रोल पंप मालिक अभी तक लूट की राशि के बारे में नहीं बता पाए हैं.''- राज, एएसपी, सदर
ये भी पढ़ें-