मोतिहारी: कोरोना संक्रमण (Corona) के कारण व्यासायियों के व्यवसाय पर काफी असर हुआ है. अनलॉक बिहार (Unlock Bihar) में सरकार ने एक दिन के अंतराल पर विभिन्न दुकानों को खोलने का निर्देश दिया है. जिस कारण पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले के व्यवसायियों में आक्रोश दिख रहा है.
ये भी पढें:सफाई कर्मियों ने किया सांकेतिक हड़ताल, मांग पूरी नहीं हुई तो 9 अगस्त से बंद करेंगे काम
इसी के चलते रविवार को व्यवसायियों ने एक दिवसीय धरना देकर सरकार को चेतावनी दी है. सरकार के आदेश से आक्रोशित व्यवसायियों ने मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ महीना में तीस दिन दुकान खोलने की मांग को लेकर कस्टम ऑफिस के पास धरना दिया.
धरना दे रहे व्यवसायियों का कहना है कि सरकार टैक्स में रियायत नहीं कर रही है और सरकार ने महीना में मात्र 15 दिन ही दुकानों को खोलने का आदेश दिया है. व्यवसायियों के अनुसार जब मोतिहारी नगर निगम में प्रथम डोज का संपूर्ण वैक्सीनेशन हो चुका है तो पूरा महीना दुकान खोलने की अनुमति मिलनी चाहिए.
व्यवसायियों ने बताया कि यह सांकेतिक धरना है. लेकिन अगर सरकार ने अपने आदेश में बदलाव नहीं किया तो चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन किया जाएगा.
ये भी पढें:Patna News: बकाया मजदूरी मांगने पर ठेकेदार ने थमाया बाउंस चेक, हड़ताल पर सभी पल्लेदार
गौरतलब है कि कोरोना की दुसरी लहर को लेकर सरकार ने लॉकडाउन लगाया था. कोरोना की लहर कम होने पर सरकार ने अनलॉक बिहार में दुकानों को कुछ शर्तों के साथ खोलने का आदेश जारी किया है. जिसे लेकर व्यवसायियों में आक्रोश है और व्यवसायी महीना में तीस दिन दुकान खोलने की मांग सरकार से कर रहे हैं.