ETV Bharat / state

बूढ़ी गंडक रिंग बांध और तिलावे नदी का बांध टूटा, मंडराया बाढ़ का खतरा - Tilawe river dam broken

दोनों नदियों पर अचानक टूटे इस बांध से आसपास के लोग काफी डरे हुए हैं, खेतों में बाढ़ का पानी फैल गया है. साथ ही कई गांवों में बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है.

बांध टूटा
बांध टूटा
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 10:41 AM IST

मोतिहारीः जिले में बूढ़ी गंडक का रिंग बांध और तिलावे नदी का बांध टूट गया है. वहीं, पश्चिमी चंपारण के सिकटा प्रखंड के भेडिहारी और बसंतपुर गांव के पास त्रिवेणी नहर का दक्षिणी तटबंध भी टूट गया है. जिससे जिले के कई गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

टूटे बांध को देखते लोग
टूटे बांध को देखते लोग

जानकारी के मुताबिक सिकरहना नदी में पानी के दबाब के कारण इस पर बना रिंग बांध टूट गया है. वहीं, तिलावे नदी का बांध भी पानी के तेज धार के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है.

बूढ़ी गंडक में उफान
बूढ़ी गंडक में उफान

लोगों को सताने लगा बाढ़ का खतरा
दोनों नदियों पर अचानक टूटे इस बांध से आस पास के लोग काफी डरे हुए हैं, खेतों में भी बाढ़ का पानी फैल गया है. साथ ही कई गांवों में बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है. धुमनी टोला, लालपरसा, चिलछपटी, बेलवतिया और कचहरी टोला में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.

टूटा हुआ बांध
टूटा हुआ बांध

खबर में अब तक का अपडेट

  • धुमनी टोला के पास सिकरहना नदी का टूटा है रिंग बांध
  • बंजरिया प्रखंड के दक्षिणी फुलवार पंचायत में भी खतरा
  • फुलवार दक्षिणी पंचायत के तिलावे नदी का बांध भी टूटा
  • फुलवार दक्षिणी पंचायत के चितहां गांव में खतरा बढ़ा
  • बसंतपुर गांव के पास त्रिवेणी नहर का दक्षिणी तटबंध भी टूटा
  • कई गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ा
  • खेतों में फैला गया है बाढ़ का पानी
  • बूढ़ी गंडक में पानी के दबाब के कारण टूटा बांध

मोतिहारीः जिले में बूढ़ी गंडक का रिंग बांध और तिलावे नदी का बांध टूट गया है. वहीं, पश्चिमी चंपारण के सिकटा प्रखंड के भेडिहारी और बसंतपुर गांव के पास त्रिवेणी नहर का दक्षिणी तटबंध भी टूट गया है. जिससे जिले के कई गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

टूटे बांध को देखते लोग
टूटे बांध को देखते लोग

जानकारी के मुताबिक सिकरहना नदी में पानी के दबाब के कारण इस पर बना रिंग बांध टूट गया है. वहीं, तिलावे नदी का बांध भी पानी के तेज धार के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है.

बूढ़ी गंडक में उफान
बूढ़ी गंडक में उफान

लोगों को सताने लगा बाढ़ का खतरा
दोनों नदियों पर अचानक टूटे इस बांध से आस पास के लोग काफी डरे हुए हैं, खेतों में भी बाढ़ का पानी फैल गया है. साथ ही कई गांवों में बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है. धुमनी टोला, लालपरसा, चिलछपटी, बेलवतिया और कचहरी टोला में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.

टूटा हुआ बांध
टूटा हुआ बांध

खबर में अब तक का अपडेट

  • धुमनी टोला के पास सिकरहना नदी का टूटा है रिंग बांध
  • बंजरिया प्रखंड के दक्षिणी फुलवार पंचायत में भी खतरा
  • फुलवार दक्षिणी पंचायत के तिलावे नदी का बांध भी टूटा
  • फुलवार दक्षिणी पंचायत के चितहां गांव में खतरा बढ़ा
  • बसंतपुर गांव के पास त्रिवेणी नहर का दक्षिणी तटबंध भी टूटा
  • कई गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ा
  • खेतों में फैला गया है बाढ़ का पानी
  • बूढ़ी गंडक में पानी के दबाब के कारण टूटा बांध
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.