ETV Bharat / state

BSSC Paper Leak: बीएसएससी चेयरमैन जांच के लिए पहुंचे मोतिहारी, एक शिक्षक गिरफ्तार - etv news

बीएसएससी प्रश्नपत्र पेपर (BSSC Paper Leak Case) लीक मामले की जांच करने बीएसएससी के अध्यक्ष रवींद्र कुमार मोतिहारी पहुंचे. वे डीएम, एसपी और डीईओ के साथ उस स्कूल पहुंचे, जिस विद्यालय से प्रश्नपत्र लीक होने की संभावना जतायी जा रही है. उन्होंने विद्यालय के उस क्लासरूम को देखा. जिस क्लास रूम से पेपर लीक होने की बात सामने आ रही है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष रवींद्र कुमार
बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष रवींद्र कुमार
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 10:19 PM IST

Updated : Dec 25, 2022, 11:11 PM IST

BSSC Paper Leak मामले की जांच तेज

मोतिहारी: बीएसएससी प्रश्नपत्र लीक मामले (BSSC Paper Leak) का तार मोतिहारी से जुड़ने के बाद आर्थिक अपराध इकाई की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच की जिम्मेदारी मिलने के बाद ईओयू की टीम शुक्रवार को देर रात मोतिहारी पहुंची. और निजी विद्यालय के एक शिक्षक को गिरफ्तार कर पटना ले गई. रविवार को बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग (Bihar State Staff Selection Commission) के अध्यक्ष रवींद्र कुमार (BSSSC Chairman Ravindra Kumar) मोतिहारी पहुंचे. मोतिहारी आने के बाद वे डीएम, एसपी और डीईओ के साथ शांति निकेतन जुबली स्कूल पहुंचे. जिस विद्यालय से प्रश्नपत्र लीक होने की संभावना जतायी जा रही है. वहां पहुंचकर मामले की जांच की.

ये भी पढ़ें-Bihar SSC CGL Paper Leak: BSSC पेपर लीक मामले में दर्ज की FIR, EOU की जांच शुरू

BSSC प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच : बीएसएससी के अध्यक्ष ने विद्यालय के उस क्लासरुम को देखा. जिस क्लास रूम से पेपर लीक होने की बात सामने आ रही है. उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों से पूछताछ की. विद्यालय में जांच के बाद बीएसएससी के अध्यक्ष रविंद्र कुमार जिला अतिथि गृह पहुंचे. जहां रवींद्र कुमार ने स्कूल के प्रिंसपल से लेकर शिक्षकों को बुलाया और बंद कमरे में एक-एक कर अलग-अलग सबसे पूछताछ की. डेढ़ घंटे तक चले पूछताछ में अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने कई तरह के सवाल किए. उन्होंने पेपर लीक मामले में इस बात की तहकीकात की. इस मामले में केवल छात्र की भूमिका रही है. या उस रूम के वीक्षक या विद्यायल के अन्य कर्मियों की संलिप्तता है.

BSSC प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच तेज : पेपर लीक मामले में स्कूल के शिक्षक और प्रिंसपल से पूछताछ करने के बाद बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने कुछ भी बोले बिना अपने गाड़ी में बैठे और निकल गए. बता दें कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 23 दिसंबर को बीएसएससी की आयोजित परीक्षा का प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने एक घंटे बाद से हीं वायरल होने लगा था. एसएससी का प्रश्न पत्र 11 बजे लोगों के मोबाइल पर आने लगा था. परीक्षा समाप्ति के बाद जब वायरल प्रश्नपत्र का मिलान किया गया, तो वायरल प्रश्नपत्र सही निकला.

बिहार कर्मचारी आयोग ने प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच की : इसके बाद बिहार कर्मचारी आयोग ने प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच का जिम्मा आर्थिक अपराध इकाई को सौंप दी. जांच की जिम्मेदारी मिलने के बाद से आर्थिक अपराध इकाई कार्रवाई में जुट गई है. ईओयू की टीम ने प्रश्न पत्र लीक होने के सोर्स को तलाशते हुए मोतिहारी में दबिश दी और एक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शिक्षक एसएन ज्योति एक निजी विद्यालय शांति निकेतन जुबली स्कूल के शिक्षक हैं और परीक्षा में वे उसी कक्षा में वीक्षक थे. जिस कक्षा से प्रश्नपत्र आउट होने की बातें सामने आ रही है. उसके बाद बीएसएससी के अध्यक्ष प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच के लिए मोतिहारी आए.

पहले भी कई परीक्षा के प्रश्नपत्र हो चुके हैं आउट : गौरतलब है कि बिहार में बीते दिनों बीएसएससी की परीक्षा (BSSC Exam In Bihar) आयोजित हुई थी. परीक्षा शुरू होने के कुछ ही समय बाद ही पेपर लीक हो गया था. जिसके बाद से ये मामला चर्चा में है. रविवार को इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अपना बयान दिया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 'मैंने जांच करने का निर्देश दिया है और अच्छी तरह से जांच हो रही है.' बता दें कि पहले भी बीपीएससी की परीक्षाओं में प्रश्नपत्र आउट होने का मामला सामने आ चुका है. आर्थिक अपराध इकाई बीपीएससी पेपर लीक मामले में लगातार छापेमारी कर रही है. कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. इधर बीएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर सीएम ने साफ कहा है कि पूरे मामले की बेहतर तरीके से जांच पड़ताल हो रही है.

BSSC Paper Leak मामले की जांच तेज

मोतिहारी: बीएसएससी प्रश्नपत्र लीक मामले (BSSC Paper Leak) का तार मोतिहारी से जुड़ने के बाद आर्थिक अपराध इकाई की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच की जिम्मेदारी मिलने के बाद ईओयू की टीम शुक्रवार को देर रात मोतिहारी पहुंची. और निजी विद्यालय के एक शिक्षक को गिरफ्तार कर पटना ले गई. रविवार को बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग (Bihar State Staff Selection Commission) के अध्यक्ष रवींद्र कुमार (BSSSC Chairman Ravindra Kumar) मोतिहारी पहुंचे. मोतिहारी आने के बाद वे डीएम, एसपी और डीईओ के साथ शांति निकेतन जुबली स्कूल पहुंचे. जिस विद्यालय से प्रश्नपत्र लीक होने की संभावना जतायी जा रही है. वहां पहुंचकर मामले की जांच की.

ये भी पढ़ें-Bihar SSC CGL Paper Leak: BSSC पेपर लीक मामले में दर्ज की FIR, EOU की जांच शुरू

BSSC प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच : बीएसएससी के अध्यक्ष ने विद्यालय के उस क्लासरुम को देखा. जिस क्लास रूम से पेपर लीक होने की बात सामने आ रही है. उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों से पूछताछ की. विद्यालय में जांच के बाद बीएसएससी के अध्यक्ष रविंद्र कुमार जिला अतिथि गृह पहुंचे. जहां रवींद्र कुमार ने स्कूल के प्रिंसपल से लेकर शिक्षकों को बुलाया और बंद कमरे में एक-एक कर अलग-अलग सबसे पूछताछ की. डेढ़ घंटे तक चले पूछताछ में अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने कई तरह के सवाल किए. उन्होंने पेपर लीक मामले में इस बात की तहकीकात की. इस मामले में केवल छात्र की भूमिका रही है. या उस रूम के वीक्षक या विद्यायल के अन्य कर्मियों की संलिप्तता है.

BSSC प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच तेज : पेपर लीक मामले में स्कूल के शिक्षक और प्रिंसपल से पूछताछ करने के बाद बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने कुछ भी बोले बिना अपने गाड़ी में बैठे और निकल गए. बता दें कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 23 दिसंबर को बीएसएससी की आयोजित परीक्षा का प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने एक घंटे बाद से हीं वायरल होने लगा था. एसएससी का प्रश्न पत्र 11 बजे लोगों के मोबाइल पर आने लगा था. परीक्षा समाप्ति के बाद जब वायरल प्रश्नपत्र का मिलान किया गया, तो वायरल प्रश्नपत्र सही निकला.

बिहार कर्मचारी आयोग ने प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच की : इसके बाद बिहार कर्मचारी आयोग ने प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच का जिम्मा आर्थिक अपराध इकाई को सौंप दी. जांच की जिम्मेदारी मिलने के बाद से आर्थिक अपराध इकाई कार्रवाई में जुट गई है. ईओयू की टीम ने प्रश्न पत्र लीक होने के सोर्स को तलाशते हुए मोतिहारी में दबिश दी और एक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शिक्षक एसएन ज्योति एक निजी विद्यालय शांति निकेतन जुबली स्कूल के शिक्षक हैं और परीक्षा में वे उसी कक्षा में वीक्षक थे. जिस कक्षा से प्रश्नपत्र आउट होने की बातें सामने आ रही है. उसके बाद बीएसएससी के अध्यक्ष प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच के लिए मोतिहारी आए.

पहले भी कई परीक्षा के प्रश्नपत्र हो चुके हैं आउट : गौरतलब है कि बिहार में बीते दिनों बीएसएससी की परीक्षा (BSSC Exam In Bihar) आयोजित हुई थी. परीक्षा शुरू होने के कुछ ही समय बाद ही पेपर लीक हो गया था. जिसके बाद से ये मामला चर्चा में है. रविवार को इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अपना बयान दिया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 'मैंने जांच करने का निर्देश दिया है और अच्छी तरह से जांच हो रही है.' बता दें कि पहले भी बीपीएससी की परीक्षाओं में प्रश्नपत्र आउट होने का मामला सामने आ चुका है. आर्थिक अपराध इकाई बीपीएससी पेपर लीक मामले में लगातार छापेमारी कर रही है. कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. इधर बीएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर सीएम ने साफ कहा है कि पूरे मामले की बेहतर तरीके से जांच पड़ताल हो रही है.

Last Updated : Dec 25, 2022, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.