ETV Bharat / state

SP ने बहादुर युवक को किया सम्मानित, जान पर खेलकर मुकेश ने CSP संचालक को लुटने से बचाया था - etv news

मोतिहारी के एक बहादूर युवक को सम्मानित किया (Brave Youth Of Motihari Was Honored In Motihari) गया है. विगत 3 नवंबर की शाम में नगर थाना क्षेत्र स्थित देवराहा बाबा मंदिर के नजदीक युवक ने अपनी जान पर खेलकर एक सीएसपी संचालक को लुटने से बचाया था. जिस दौरान अपराधियों ने युवक को कनपट्टी के पास गोली भी मार दी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 11:00 PM IST

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के एक युवक की बहादूरी को एसपी कुमार आशीष (SP Kumar Ashish) ने सम्मानित किया है. विगत 3 नवंबर की शाम में नगर थाना क्षेत्र स्थित देवराहा बाबा मंदिर के नजदीक युवक ने अपनी जान पर खेलकर एक सीएसपी संचालक को लुटने से बचाया था. जिस दौरान अपराधियों ने युवक को कनपट्टी के पास गोली भी मार दी थी. इलाज के बाद लौटे बहादुर युवक मुकेश पटेल को एसपी ने सम्मानित करते हुए पांच हजार का चेक सौंपा है. मुकेश कोल्हुअरवा का रहने वाला है और वह घटना वाले दिन चाय की दुकान पर चाय पीने गया था. जहां हथियारबंद अपराधियों से वह भिड़ गया. जिस कारण उसने लाखों रुपये को लुटने से बचाया लिया था.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: एकतरफा प्यार में पागल युवक ने महिला के चेहरे पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी

मोतिहारी में बहादूर युवक को पुलिस ने किया सम्मानित : मुकेश को सम्मानित करने के बाद एसपी डॉ. कुमार आशीष ने कहा कि मुकेश पटेल ने साहस दिखाते हुए लूट की एक बड़ी घटना के होने से रोक लिया था. इस दौरान उसे गोली भी लगी थी. इलाज करा कर जब वह घर लौटा है तो उसके हौसले को देखते हुए पांच हजार रुपया का चेक उसकी पत्नी की मौजूदगी में दिया गया है.

'डीएम से अनुरोध करेंगे कि इस बहादूर युवक को चौकीदार के पद पर बहाल कर लिया जाए. जिले के लोगों से भी अनुरोध करेंगे कि इसी तरह का साहस दिखा कर पुलिस की मदद करें और सूचना अपराधियों के बारे में दें. वैसे लोगों का मोतिहारी पुलिस भी ख्याल रखेगी.' - डॉ. कुमार आशीष, एसपी

CSP संचालक को लुटने से बचाया था युवक : बता दें कि विगत तीन नवंबर को नगर थाना क्षेत्र के देवराहा बाबा मंदिर के पास बाइक सावर अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को हथियार के बल पर रोक कर उसे बाइक से गिरा दिया. फिर सीएसपी संचालक के बैग को लुटने का प्रयास करने लगे. घटनास्थल के पास के दुकान पर चाय पीने आए मुकेश पटेल की नजर सीएसपी संचालक से हो रही लूट की घटना पर पड़ी तो वह दौड़कर आया और हथियारबंद अपराधियों से भिड़ गया और उन्हें पकड़ लिया. जिस दौरान अपराधियों ने मुकेश के कान के पास गोली मार दी.

युवक को अपराधियों ने मारी थी गोली : मुकेश को गोली मारने के बाद अपराधी खुद को छुड़ाकर सीएसपी संचालक को छोड़ हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए थे. सीएसपी संचालक के लाखों रुपये को मुकेश ने लुटने से बचा लिया था. घायल युवक को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. जहां स्थानीय लोगों ने चंदा देकर उसका इलाज कराया. दरअसल, मुकेश पटेल मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. गोली लगने के बाद से चिकित्सकों की सलाह से उसने मजदूरी छोड़ दी है. जिस कारण उसके घर की आर्थिक स्थिती ठीक नहीं है.

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के एक युवक की बहादूरी को एसपी कुमार आशीष (SP Kumar Ashish) ने सम्मानित किया है. विगत 3 नवंबर की शाम में नगर थाना क्षेत्र स्थित देवराहा बाबा मंदिर के नजदीक युवक ने अपनी जान पर खेलकर एक सीएसपी संचालक को लुटने से बचाया था. जिस दौरान अपराधियों ने युवक को कनपट्टी के पास गोली भी मार दी थी. इलाज के बाद लौटे बहादुर युवक मुकेश पटेल को एसपी ने सम्मानित करते हुए पांच हजार का चेक सौंपा है. मुकेश कोल्हुअरवा का रहने वाला है और वह घटना वाले दिन चाय की दुकान पर चाय पीने गया था. जहां हथियारबंद अपराधियों से वह भिड़ गया. जिस कारण उसने लाखों रुपये को लुटने से बचाया लिया था.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: एकतरफा प्यार में पागल युवक ने महिला के चेहरे पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी

मोतिहारी में बहादूर युवक को पुलिस ने किया सम्मानित : मुकेश को सम्मानित करने के बाद एसपी डॉ. कुमार आशीष ने कहा कि मुकेश पटेल ने साहस दिखाते हुए लूट की एक बड़ी घटना के होने से रोक लिया था. इस दौरान उसे गोली भी लगी थी. इलाज करा कर जब वह घर लौटा है तो उसके हौसले को देखते हुए पांच हजार रुपया का चेक उसकी पत्नी की मौजूदगी में दिया गया है.

'डीएम से अनुरोध करेंगे कि इस बहादूर युवक को चौकीदार के पद पर बहाल कर लिया जाए. जिले के लोगों से भी अनुरोध करेंगे कि इसी तरह का साहस दिखा कर पुलिस की मदद करें और सूचना अपराधियों के बारे में दें. वैसे लोगों का मोतिहारी पुलिस भी ख्याल रखेगी.' - डॉ. कुमार आशीष, एसपी

CSP संचालक को लुटने से बचाया था युवक : बता दें कि विगत तीन नवंबर को नगर थाना क्षेत्र के देवराहा बाबा मंदिर के पास बाइक सावर अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को हथियार के बल पर रोक कर उसे बाइक से गिरा दिया. फिर सीएसपी संचालक के बैग को लुटने का प्रयास करने लगे. घटनास्थल के पास के दुकान पर चाय पीने आए मुकेश पटेल की नजर सीएसपी संचालक से हो रही लूट की घटना पर पड़ी तो वह दौड़कर आया और हथियारबंद अपराधियों से भिड़ गया और उन्हें पकड़ लिया. जिस दौरान अपराधियों ने मुकेश के कान के पास गोली मार दी.

युवक को अपराधियों ने मारी थी गोली : मुकेश को गोली मारने के बाद अपराधी खुद को छुड़ाकर सीएसपी संचालक को छोड़ हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए थे. सीएसपी संचालक के लाखों रुपये को मुकेश ने लुटने से बचा लिया था. घायल युवक को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. जहां स्थानीय लोगों ने चंदा देकर उसका इलाज कराया. दरअसल, मुकेश पटेल मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. गोली लगने के बाद से चिकित्सकों की सलाह से उसने मजदूरी छोड़ दी है. जिस कारण उसके घर की आर्थिक स्थिती ठीक नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.