ETV Bharat / state

मोतिहारी में गेहूं थ्रेसिंग के दौरान मजदूर के दोनों हाथ कटे - Labour lost hands through thresing machine

मोतिहारी के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में गेहूं थ्रेसिंग करते समय एक मजदूर के दोनों हाथ कट (Lost Both Hands In Motihari) गए. गंभीर हालत को देखते हुए जख्मी मजदूर को मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

accident
accident
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 3:34 PM IST

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के (Incident In Bihar) तुरकौलिया थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में गेहूं थ्रेसिंग करने के दौरान एक मजदूर के दोनों हाथ (Lost Hand Of A Worker In Motihari) कट गए. इस घटना के बाद गंभीर स्थिति में जख्मी मजदूर को मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार जख्मी मजदूर का नाम जटाशंकर पासवान है.

ये भी पढ़ें- पटना के गंगा नदी में नाव पलटी, गेंहू की फसल काटने जा रहे 3 मजदूर लापता

जानकारी के मुताबिक परशुरामपुर गांव के रहने वाले मुन्ना पांडेय ने अपने खेत में गेहूं को थ्रेसिंग मशीन से काटने के लिए तीन मजदूरों को बुलाया था. जहां गेहूं थ्रेसिंग करते समय मजदूर जटाशंकर का हाथ गेहूं के बाली के साथ थ्रेसर के अंदर चला गया. उसके बाद थ्रेसर के ब्लेड की चपेट में उसके दोनों हाथ आ गए, जिससे उसके दोनों हाथ कट गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने जख्मी जटाशंकर को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें- शाबाश! ईंट-गारे का काम करने वाला मजदूर बना टॉपर, मिला गोल्ड मेडल

बताया जाता है कि जटाशंकर पासवान अपने घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य है. जो मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था. उसके दोनों हाथ कट जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मजदूर जटाशंकर की पत्नी प्रमिला देवी अपने पति के इलाज के लिए गांव के लोगों से मदद मांग रही है, ताकि जल्द से जल्द जटाशंकर ठीक होकर अपने घर पर आ पाये.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के (Incident In Bihar) तुरकौलिया थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में गेहूं थ्रेसिंग करने के दौरान एक मजदूर के दोनों हाथ (Lost Hand Of A Worker In Motihari) कट गए. इस घटना के बाद गंभीर स्थिति में जख्मी मजदूर को मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार जख्मी मजदूर का नाम जटाशंकर पासवान है.

ये भी पढ़ें- पटना के गंगा नदी में नाव पलटी, गेंहू की फसल काटने जा रहे 3 मजदूर लापता

जानकारी के मुताबिक परशुरामपुर गांव के रहने वाले मुन्ना पांडेय ने अपने खेत में गेहूं को थ्रेसिंग मशीन से काटने के लिए तीन मजदूरों को बुलाया था. जहां गेहूं थ्रेसिंग करते समय मजदूर जटाशंकर का हाथ गेहूं के बाली के साथ थ्रेसर के अंदर चला गया. उसके बाद थ्रेसर के ब्लेड की चपेट में उसके दोनों हाथ आ गए, जिससे उसके दोनों हाथ कट गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने जख्मी जटाशंकर को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें- शाबाश! ईंट-गारे का काम करने वाला मजदूर बना टॉपर, मिला गोल्ड मेडल

बताया जाता है कि जटाशंकर पासवान अपने घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य है. जो मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था. उसके दोनों हाथ कट जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मजदूर जटाशंकर की पत्नी प्रमिला देवी अपने पति के इलाज के लिए गांव के लोगों से मदद मांग रही है, ताकि जल्द से जल्द जटाशंकर ठीक होकर अपने घर पर आ पाये.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.