मोतिहारी : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्वी चंपारण जिला युवा कांग्रेस ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. मोतिहारी सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के लिए दर्जनों युवा और एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने रक्तदान कर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित किया. यहां यह बताना भी जरूरी है कि इंदिरा गांधी का बिहार से गहरा नाता रहा है.
इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन : अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के निर्देश कर जिला युवा कांग्रेस के नेताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया था. इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव ने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन देश की आयरन लेडी इंदिरा गांधी के पुण्यतिथि के मौके पर करके उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है.
''इंदिरा गांधी एक दूरदर्शी नेता थीं. जिन्होंने अपने अंतिम सांस तक देश की सेवा की और देश सेवा करते हुए अपना अमूल्य बलिदान दिया. जिसे युगों-युगों तक याद किया जाएगा. ऐसी महिला विरले ही जन्म लेती हैं. उनके आदर्श को लोगों को आत्मसात करने की आवश्यक्ता है.''- बिट्टू यादव, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष
अलग-अलग तरीकों से किया गया याद : वहीं, पूर्वी चंपारण में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने अपने-अपने तरीके से याद किया. जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गप्पू राय की अध्यक्षता में बंजरिया पंडाल में इंदिरा गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी गयी. वहीं युवा कांग्रेस के नेताओं ने जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव की अध्यक्षता में रक्तदान कर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें -
भारत की पहली महिला पीएम इंदिरा गांधी कहलाती हैं 'ऑयरन लेडी', जानिए क्यों
31 अक्टूबर : दो महान विभूतियों के स्मरण का दिन, इंदिरा गांधी-सरदार पटेल