पूर्वी चंपारण: बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सैकिया (Dilip Saikia) बुधवार को मोतिहारी पहुंचे. दिलीप सैकिया का जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. मोतिहारी विधायक व मंत्री प्रमोद कुमार ने उनका स्वागत किया. मंत्री ने उन्हें अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया. इस दौरान कई बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- निवेशकों का बढ़ रहा विश्वास, सबसे पसंदीदा जगह बना बिहार: शाहनवाज
दिलीप सैकिया के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री गोपालगंज और बेतिया के बाद मोतिहारी के दौरे पर पहुंचे हैं. पार्टी की मंडल इकाईयों के कार्यकर्ताओं से राष्ट्रीय महामंत्री मुलाकात करेंगे. उसके बाद फिर पटना लौट जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar Flood: CM ने लगातार दूसरे दिन किया हवाई सर्वेक्षण, आपदा प्रबंधन विभाग को दिए ये निर्देश
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सैकिया राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. इसी क्रम में वो मोतिहारी आए थे. दिलीप सैकिया का जिले में जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.