मोतिहारी: बिहार के बेतिया से बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने इंडिया गठबंधन की तुलना अमेरिका में 1930 में गठित पीओएलआईसीइ (पुलिस) से करते हुए कहा कि अमेरिका में माफिया और घोटालेबाजों के 'पुलिस' नाम से बने संगठन की तरह ही इंडिया यानी आईएनडीआईए है. इस गठबंधन में भी माफिया और घोटालेबाज शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: INDIA Mumbai Meeting से पहले सम्राट चौधरी का नीतीश पर तंज- 'PM बनने का भ्रम टूट जाएगा, इस बार भी कुछ नहीं मिलेगा'
इंडिया गठबंधन पर क्या बोल गए जायसवाल: डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि विपक्षी दलों ने गठबंधन का नाम भले ही आईएनडीआईए रखा है लेकिन असल में यूपीए के 15 लाख करोड़ के भ्रष्ट्राचार और लालू यादव को जेल जाने से बचाने के लिए, तेजस्वी यादव के चार लाख में डेढ़ सौ करोड़ के मकान खरीदने के लिए, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को नारदा-शारदा और कोल घोटाले से बचाने के लिए, राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड के पांच हजार करोड़ के घोटाले से बचाने के लिए सभी एक जगह आए हैं.
"इन सभी भ्रष्टाचारियों ने मिलकर एक शब्द इजाद किया है ताकि जनता के बीच जाकर उनको धोखा दे सकें लेकिन जो हाल अमेरिका के माफिया तत्वों का पुलिस नाम रखने के बावजूद हुआ था. अब वही हाल यहां भी आईएनडीआईए गठबंधन का होगा"- डॉ. संजय जायसवाल, बीजेपी सांसद, बेतिया
मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक: आपको बताएं कि 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक हो रही है. जहां 26 दलों के नेता शामिल होंगे. इससे पहले बेंगलुरु में दूसरी और पटना में पहली बैठक हुई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव समेत कई अन्य नेता भी इसमें शामिल हो रहे हैं.