मोतिहारी: बिहार में रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की टिप्पणी के बाद नेताओं की लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान (Education Minister Chandrashekhar comment) के बाद विपक्षी दल के नेता लगातार उनपर निशाना साध रहे हैं, वहीं सत्ता पक्ष के नेताओं ने भी मंत्री चंद्रशेखर के बयान को लेकर उनपर हमला बोला है. इन सबके बीच मोतिहारी पहुंचे भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने चंद्रशेखर के बयान को अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री का बयान समाज के भावनाओं के विपरीत है.
ये भी पढ़ेंः Ramcharitmanas Controversy : चिराग का शिक्षा मंत्री को चैलेंज- 'दम हो तो रामचरितमानस करें बैन'
देश के हर घर में होती है रामचरितमानस की पूजाः मंगल पांडेय ने कहा कि शिक्षा मंत्री की टिप्पणी समाज के अंदर के सामाजिक भाईचारे को चोट पहुंचाने वाला बयान है. देश के हर घर में रामचरित मानस ग्रंथ है और सभी उसकी पूजा करते हैं. साथ ही उसका पाठ भी करते हैं. उससे सीख लेते हैं और उसका अनुसरण अपने जीवन में करते हैं. देश के लोगों की भावना रही है कि देश में रामराज्य हो. रामराज्य का मतलब सबको खुशी, सुख, शांति और सम्मान मिले.
देश के लोग शिक्षामंत्री की टिप्पणी को स्वीकार नहीं कर सकतेः मंगल पांडेय ने कहा कि रामचरित मानस एक ऐसा ग्रंथ है. जिसके प्रति देश और दुनिया में लोग सम्मान रखते है और उसकी पूजा करते हैं. ऐसे ग्रंथ के बारे में बयान देकर शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने लोगों के भवनाओं को ठेस पहुंचाया है. इसे कतई बिहार के लोग स्वीकार नहीं करेंगे और न ही देश के लोग स्वीकार कर सकते हैं. पूर्व मंत्री मंगल पांडेय एक दिवसीय दौरे पर मोतिहारी पहुंचे थे. उन्होंने मोतिहारी में कुछ भाजपा नेताओं से मुलाकात की और संगठन के विषय पर चर्चा की. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मंगल पांडेय ने शिक्षामंत्री के रामचरित मानस पर दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी.
"शिक्षा मंत्री की टिप्पणी समाज के अंदर के सामाजिक भाईचारे को चोट पहुंचाने वाला बयान है. देश के हर घर में रामचरित मानस ग्रंथ है और सभी उसकी पूजा करते हैं. साथ ही उसका पाठ भी करते हैं. उससे सीख लेते हैं और उसका अनुसरण अपने जीवन में करते हैं. ऐसे ग्रंथ के बारे में बयान देकर शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने लोगों के भवनाओं को ठेस पहुंचाया है. इसे कतई बिहार के लोग स्वीकार नहीं करेंगे और न ही देश के लोग स्वीकार कर सकते हैं" - मंगल पांडेय, पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष