ETV Bharat / state

जिले में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार मनाया जाएगा बिहार दिवस - Bihar Day organized in schools

22 मार्च को मनाये जाने वाले बिहार दिवस की तैयारियों में जिला प्रशासन जुटा हुआ है. जिसे लेकर प्रभारी डीएम की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें प्रभारी डीएम ने कई निर्देश दिए.

मोतिहारी
मोतिहारी
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 2:40 AM IST

मोतिहारी: आगामी 22 मार्च को मनाए जाने वाले बिहार दिवस की तैयारियों में जिला प्रशासन जुटा हुआ है. जिसे लेकर उप विकास आयुक्त सह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित राधा कृष्ण भवन में बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया.

यह भी पढ़ें: अग्नि सुक्षा को लेकर जागरुकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

कोविड प्रोटोकॉल के तहत होगा बिहार दिवस का आयोजन
कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए प्रभारी डीएम कमलेश कुमार सिंह ने बिहार दिवस के आयोजन को लेकर कई निर्देश दिए. बैठक में प्रभारी जिला पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस वर्ष बिहार दिवस का आयोजन सरकार के दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए किया जाएगा. वहीं, भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा. उन्होंने बताया कि जिले के विद्यालयों में छोटे-छोटे स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता, रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

बच्चों की बीच प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि आयोजित होने वाली प्रतियोगिताएं मुख्य रूप से बिहार के गौरवशाली इतिहास और विकासशील भविष्य से संबंधित रहेंगे. जिससे बच्चों को बिहार के गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी मिले. उन्होंने बिहार दिवस के अवसर पर छात्रों द्वारा निकाले जाने प्रभातफेरी में कोविड-19 नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.

मोतिहारी: आगामी 22 मार्च को मनाए जाने वाले बिहार दिवस की तैयारियों में जिला प्रशासन जुटा हुआ है. जिसे लेकर उप विकास आयुक्त सह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित राधा कृष्ण भवन में बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया.

यह भी पढ़ें: अग्नि सुक्षा को लेकर जागरुकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

कोविड प्रोटोकॉल के तहत होगा बिहार दिवस का आयोजन
कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए प्रभारी डीएम कमलेश कुमार सिंह ने बिहार दिवस के आयोजन को लेकर कई निर्देश दिए. बैठक में प्रभारी जिला पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस वर्ष बिहार दिवस का आयोजन सरकार के दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए किया जाएगा. वहीं, भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा. उन्होंने बताया कि जिले के विद्यालयों में छोटे-छोटे स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता, रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

बच्चों की बीच प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि आयोजित होने वाली प्रतियोगिताएं मुख्य रूप से बिहार के गौरवशाली इतिहास और विकासशील भविष्य से संबंधित रहेंगे. जिससे बच्चों को बिहार के गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी मिले. उन्होंने बिहार दिवस के अवसर पर छात्रों द्वारा निकाले जाने प्रभातफेरी में कोविड-19 नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.