मोतिहारी: देश सहित राज्य में कोरोना महामारी काफी तैजी से फैल रही है. इसको लेकर सरकार की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिलेवासियों को जागरूक करने के लिए प्रशासन की ओर से जागरूकता रथ रवाना किया गया. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने इस जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
बता दें कि ये रथ शहर के कई वार्डों में घूम-घूमकर लोगों को कोविड से बचाव के संबंध में जानकारी देगा. साथ ही लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में आवश्य जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा रथ के जरिए लोगों से अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की जाएगी.
कोविड प्रोटोकॉल पालन करने की अपील
इस जागरूकता रथ पर जिले के डॉक्टरों के नाम, कोरोना के इलाज के लिए आवश्यक दवाओं के नाम और टोल-फ्री नंबर से संबंधित बैनर लगे हुए हैं. जागरूकता रथ रवाना करने के मौके पर डीएम ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.