पूर्वी चंपारणः जिले में दो पक्षों के जमीन विवाद की पंचायत करना पंचों को महंगा पड़ गया. मामला शिकारगंज थाना क्षेत्र का है. जहां पंचायत के दौरान हीं दोनों पक्ष उलझ गए और पंचों पर हमला कर दिया. हमले में 2 लोग घायल हुए हैं.
कई सालों से चल रहा था विवाद
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सेमरा के रहने वाले मुकेश यादव और परेई के रहने वाले कैलाश यादव के बीच एक जमीन को लेकर कई सालों से विवाद चला आ रहा था. इसे लेकर दोनों पक्ष कई बार आपस में लड़ चुके हैं.
लौट रहे पंचों पर हमला
मामले को सुलझाने के लिए दोनों पक्ष अपनी तरफ से पंच चुनकर पंचायत करा रहे थे. इसी दौरान दोनों पक्ष लड़ने लगे. जिससे परेशान होकर पंचायत के लिए पहुंचे पंच लौट रहे थे. तभी रॉड से दोनों पक्ष के लोगों ने उनपर हमला कर दिया. इसके बाद दोनों पक्ष की तरफ से फायरिंग भी की गई.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
घायलों में पूर्व जिला पार्षद और पूर्व मुखिया शामिल हैं. जिनका इलाज ढाका रेफरल अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.