मोतिहारी: बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. बीते दिनों मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया था, जिसे लेकर उनके खिलाफ विरोधी दलों के अलावा अन्य धार्मिक संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है. इन सबके बीच उनके बयान को लेकर शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के खिलाफ पताही थाना में एक व्यक्ति ने आवेदन दिया है, जिसमें शिक्षामंत्री के बयान से उसके धार्मिक भावनाओं के आहत होने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ेंः Ramcharitmanas controversy: जदयू मंत्री बोले-'ध्यान रखना चाहिए कि बयान से किसी की भावना को आहत नहीं पहुंचे'
'परसौनी कपूर गांव के रामभूषण शुक्ला ने एक आवेदन दिया है. जिस आवेदन को लेकर वरीय अधिकारियों से बात की जा रही है. वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश के आलोक पर आगे की कार्रवाई की जाएगी'-अनुज कुमार, पताही थानाध्यक्ष
परिवार को जोड़ने वाला ग्रंथ: पताही थानाध्यक्ष ने शिक्षामंत्री के खिलाफ मिले आवेदन पर वरीय अधिकारियों से दिशा निर्देश लेने की बात कही है. पताही थाना क्षेत्र के परसौनी कपूर गांव के रहने वाले राम भूषण शुक्ला ने पताही थाना में दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने हिंदुओं के धार्मिक ग्रंथ रामचरित मानस को समाज को तोड़ने वाला ग्रंथ बताया है, जबकि रामचरित मानस समाज और परिवार को जोड़ने वाला ग्रंथ है. जो मनुष्यों को उसके मर्यादा का ज्ञान कराता है.
इसे भी पढ़ेंः Ramcharitmanas Controversy: तेजस्वी की उपस्थिति में मीटिंग की मांग, जगदानंद बोले- 'चंद्रशेखर ने कोई गलत बात नहीं कही'
हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई: आवेदन में लिखा गया है कि शिक्षामंत्री के बयान से हम हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई है. ऐसे व्यक्ति को शिक्षामंत्री बनाया गया है, जो लोगों को गलत ज्ञान देते हैं. मंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह पुलिस से किया है. इस मामले में पताही थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि परसौनी कपूर गांव के रामभूषण शुक्ला ने एक आवेदन दिया है. जिस आवेदन को लेकर वरीय अधिकारियों से बात की जा रही है. वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश के आलोक पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.