मोतिहारी: बिहार सरकार ने पंचम राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा पर पूर्वी चंपारण जिले के पंचायती राज संस्थाओं के विकास के लिए राशि दी है. लिहाजा, वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए प्रथम किस्त के रूप में 62 करोड़ 36 लाख 45 हजार 672 रुपये की स्वीकृत हुई है.
जिला परिषद के उपाध्यक्ष कमलेश्वर सिंह ने बताया कि पंचम राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा पर यह प्रथम किस्त की राशि प्राप्त हुई है. ये राशि जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों के विकास के लिए अलग-अलग स्वीकृत की गई है.
पंचायती राज संस्थाओं के विकास के लिए मिली राशि
जिला परिषद के प्रतिनिधान मद में 8 करोड़ 18 लाख रुपये आवंटित किया गया है. साथ ही जिले के सभी 27 प्रखंडों के पंचायत समिति को 6 करोड़ 80 लाख 20 हजार 256 रुपये दिया गया है. इसके अलावा जिले के सभी 405 पंचायतों के विकास के लिए 47 करोड़ 38 लाख 25 हजार 416 रुपये आवंटित किया गया है.