ETV Bharat / state

Bahart Jodo yatra: 'अंग्रजों की तरह बिहार से भाजपा को भगाना है' मोतिहारी में भारत जोड़ो यात्रा में अखिलेश सिंह - नीतीश कुमार

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शिवहर से पूर्वी चंपारण जिला पहुंची. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा. कहा कि जिस तरह कांग्रेस ने अंग्रेज को भारत से भगाया उसी तरह बिहार से भाजपा को भगाना है और महागठबंधन को जिताना है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 9:58 PM IST

मोतिहारी में भारत जोड़ों यात्रा

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में भारत जोड़ों यात्रा पहुंची. जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा. कहा कि आने वाले चुनाव में गणेश जी को दूध पिलाने वाले लोग जो झूठ का आडंबर करते हैं, ऐसे लोगों से बचने की जरूरत है. आने वाले चुनाव में भाजपा का खाता नहीं खोलने देंगे. इसका हमलोग संकल्प लेते हैं. कांग्रेस ने अंग्रेजों को भगाने का काम किया है, फिर एक बार इसकी जरूरत आ पड़ी है. इसी तरह बिहार से भाजपा को भगाना है. इसके लिए आपलोग तैयार हो जाइये.

यह भी पढ़ेंः Bihar Politics: DEAL या NO DEAL पर जदयू में रार, उपेंद्र ने ललन से पूछे ये सवाल

"गणेश जी को दूध पिलाने वाले लोग जो झूठ का आडंबर करते हैं. ऐसे लोगों से बचना है. गांधी जी के सामने हम सभी संकल्प लेते हैं कि आने वाले चुनाव में भाजपा को बिहार में खाता नहीं खोलने देंगे. जिस तरह से कांग्रेस ने अंग्रेजों को भगाने का काम किया. ठीक उसी तरह बिहार से भाजपा को भगाने का काम करेंगे." -अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

नुक्कड़ सभा का आयोजनः तीसरे चरण की भारत जोड़ो यात्रा शिवहर से पूर्वी चंपारण जिला पहुंची. पूर्वी चंपारण के पताही प्रखंड क्षेत्र स्थित देवापुर के पास कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जिले में प्रवेश की. जहां यात्रा में शामिल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास, अफरोज आलम और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह समेत तमाम नेताओं का फुल मालाओं से स्वागत किया गया. इस दौरान देवापुर से चलकर भारत जोड़ो यात्रा ढाका पहुंची. जहां नुक्कड़ को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने संबोधित किया.

बिहार से भाजपा को भगाएंगेः अखिलेश ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा के चुनाव के बाद एमएलसी, जिला परिषद् अध्यक्ष या मेयर के चुनाव में भाजपा को जीतने नहीं दिया है. गांधी जी के सामने हम सभी संकल्प लेकर जा रहे हैं कि आने चुनाव में बिहार में भाजपा का खाता नहीं खोलने देंगे. कड़ी मेहनत से महागठबंधन को जीताने का काम करेंगे. कांग्रेस के हमारे पुरखों ने अंग्रेजों को भगाने का काम किया. उसी तरह फिर बिहार से भाजपा को भगाएंगे. राहुल गांधी, नीतीश कुमार और लालू यादव के नेतृत्व में बिहार से भाजपा को भगाया जाएगा.

लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया: भारत जोड़ो यात्रा जिला में प्रवेश करने के बाद लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया. तीसरे चरण में भारत जोड़ो यात्रा सीतामढ़ी से चलकर शिवहर होते हुए रविवार को मोतिहारी के रुपडीह पहुंचा, जहां रात्रि विश्राम करेगी. जिला के सीमा पर पहुंची यात्रा का जिला कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ला, युवा कांग्रेस अध्यक्ष बिट्टू यादव और पूर्व विधायक मनोज सिंह समेत कई नेताओं ने जोरदार स्वागत किया.

मोतिहारी में भारत जोड़ों यात्रा

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में भारत जोड़ों यात्रा पहुंची. जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा. कहा कि आने वाले चुनाव में गणेश जी को दूध पिलाने वाले लोग जो झूठ का आडंबर करते हैं, ऐसे लोगों से बचने की जरूरत है. आने वाले चुनाव में भाजपा का खाता नहीं खोलने देंगे. इसका हमलोग संकल्प लेते हैं. कांग्रेस ने अंग्रेजों को भगाने का काम किया है, फिर एक बार इसकी जरूरत आ पड़ी है. इसी तरह बिहार से भाजपा को भगाना है. इसके लिए आपलोग तैयार हो जाइये.

यह भी पढ़ेंः Bihar Politics: DEAL या NO DEAL पर जदयू में रार, उपेंद्र ने ललन से पूछे ये सवाल

"गणेश जी को दूध पिलाने वाले लोग जो झूठ का आडंबर करते हैं. ऐसे लोगों से बचना है. गांधी जी के सामने हम सभी संकल्प लेते हैं कि आने वाले चुनाव में भाजपा को बिहार में खाता नहीं खोलने देंगे. जिस तरह से कांग्रेस ने अंग्रेजों को भगाने का काम किया. ठीक उसी तरह बिहार से भाजपा को भगाने का काम करेंगे." -अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

नुक्कड़ सभा का आयोजनः तीसरे चरण की भारत जोड़ो यात्रा शिवहर से पूर्वी चंपारण जिला पहुंची. पूर्वी चंपारण के पताही प्रखंड क्षेत्र स्थित देवापुर के पास कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जिले में प्रवेश की. जहां यात्रा में शामिल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास, अफरोज आलम और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह समेत तमाम नेताओं का फुल मालाओं से स्वागत किया गया. इस दौरान देवापुर से चलकर भारत जोड़ो यात्रा ढाका पहुंची. जहां नुक्कड़ को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने संबोधित किया.

बिहार से भाजपा को भगाएंगेः अखिलेश ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा के चुनाव के बाद एमएलसी, जिला परिषद् अध्यक्ष या मेयर के चुनाव में भाजपा को जीतने नहीं दिया है. गांधी जी के सामने हम सभी संकल्प लेकर जा रहे हैं कि आने चुनाव में बिहार में भाजपा का खाता नहीं खोलने देंगे. कड़ी मेहनत से महागठबंधन को जीताने का काम करेंगे. कांग्रेस के हमारे पुरखों ने अंग्रेजों को भगाने का काम किया. उसी तरह फिर बिहार से भाजपा को भगाएंगे. राहुल गांधी, नीतीश कुमार और लालू यादव के नेतृत्व में बिहार से भाजपा को भगाया जाएगा.

लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया: भारत जोड़ो यात्रा जिला में प्रवेश करने के बाद लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया. तीसरे चरण में भारत जोड़ो यात्रा सीतामढ़ी से चलकर शिवहर होते हुए रविवार को मोतिहारी के रुपडीह पहुंचा, जहां रात्रि विश्राम करेगी. जिला के सीमा पर पहुंची यात्रा का जिला कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ला, युवा कांग्रेस अध्यक्ष बिट्टू यादव और पूर्व विधायक मनोज सिंह समेत कई नेताओं ने जोरदार स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.