मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के चकिया स्थित एसआरएपी काॅलेज प्रशासन द्वारा की जा रही अनियमितता सहित अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने काॅलेज गेट पर विरोध प्रदर्शन किया. एबीवीपी के छात्र नेताओं ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कॉलेज में नहीं है शैक्षणिक माहौल
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविकांत पांडे ने कहा कि काॅलेज में पूरी तरह से कुव्यवस्था कायम है. जिस कारण सुदुर इलाकों से आने वाले छात्र छात्राओं को कॉलेज में शैक्षणिक माहौल नहीं मिल पाता है और छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतिंत रहते हैं. उन्होने कहा कि इस काॅलेज में काफी दिनो से स्थाई प्राचार्य की प्रतिनियुक्ति नहीं हुई है. जिससे कॉलेज की व्यवस्था चरमरा गई है.
कॉलेज में शिक्षकों की है कमी
विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं ने काॅलेज मे शुद्ध पेयजल और खेल कूद की व्यवस्था करने के अलावा कॉलेज के शैक्षणिक माहौल बनाने एवं काॅलेज में दलाली खत्म करने की मांग की है. वहीं छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन को लेकर कॉलेज के प्राचार्य विरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कई विषयों के शिक्षकों की कमी से छात्र छात्राओं को परेशानी उठानी पड़ रही है.