पूर्वी चंपारणः मोतिहारी के स्वास्थ्य महकमे की पिछले दो वित्तीय वर्ष के अकाउंट सेक्शन की जांच शुरू हो गई है. इसके लिए सिविल सर्जन ने पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है. जिसका नेतृत्व डॉ. अनिल सिन्हा करेंगे.
जांच टीम का गठन
दरअसल, सिविल सर्जन को पदभार ग्रहण करने के कुछ दिनों बाद ही विभाग में वित्तीय अनियमितता की शिकायत मिली थी. जिसके बाद टीम का गठन किया गया. जो 2017-18 और 2018-19 वित्तीय वर्ष में सरकार से प्राप्त राशि और उसके उपयोगिता की जांच करेगी.
स्वास्थ्य योजनाओं के लाभार्थियों की जांच
जांच टीम को एक सप्ताह का समय दिया गया है. यह सरकार की ओर से विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के लाभार्थियों की भी जांच करेगी. इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद सरकार को इसकी कॉपी भेजी जाएगी.