मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र में रफ्तार के कहर से एक युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना मधुबन थाना क्षेत्र के महनवा टोला की है.
ये भी पढ़ें...पटना: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
तेज रफ्तार बना मौत का कारण
बताया जाता है कि महनवा गांव का रहने वाला रमेश कुमार सिंह अपने बाइक से बाजार गया था. बाजार में वह अपना काम पूरा करके घर लौट रहा था. तभी वह एक अज्ञात वाहन के चेट में आ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें...पटना: मालसलामी थाना पुलिस ने चलती ऑटो पर चलाया डंडा, चालक के संतुलन खोने से पलटी गाड़ी, 5 घायल
परिवार में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि मृतक रमेश कुमार सिंह की विगत 8 मई को शादी हुई थी. रमेश की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.