मोतिहारी: पूर्वी चंपारण की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कुख्यात अपराधी संदीप गिरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी कट्टा, दो गोली और एक किलो 400 ग्राम चरस बरामद किया है. संदीप के ऊपर पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिले के विभिन्न थाने में 7 मामले दर्ज हैं.
कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
संदीप गिरी की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए पहाड़पुर में आया हुआ है. जिस सूचना के आधार पर पुलिस की ओर से टीम बनाकर छापेमारी की गई. जिसके बाद जौहरी मठ के पास संदीप गिरी की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
कई मामले हैं पहले से दर्ज
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पहाड़पुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जिसके ऊपर विभिन्न थाने में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट और रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने संदीप से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.