मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर एक गैस एजेंसी के ऑफिस में घुस कर लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने लगभग 75 हजार रुपया लूट लिया (75 Thousand Looted From Gas Agency) है. लूट की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. लूट के दौरान अपराधियों ने काउंटर पर बैठे युवक को पिस्तौल दिखाकर कैश काउंटर से पैसा निकाला और गमछा में बांध कर फरार हो गए. घटना गुरुवार के शाम की है और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रुलही में अनुप्रिया गैस एजेंसी के काउंटर पर घटी है.
ये भी पढ़ें- Bhagalpur Crime: हथियार के बल पर 35 मिनट तक पेट्रोल पंप स्टाफ को बनाए रखा बंधक, देखिए लूट की LIVE तस्वीरें
गैस एजेंसी से 75 हजार की लूट: घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गैस एजेंसी के ऑफिस पहुंची और जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार अनुप्रिया गैस एजेंसी का स्टाफ काउंटर पर बैठा था. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आए, जिसमें से दो अपराधी एजेंसी के ऑफिस में घुसे. जबकि एक अपराधी बाहर ही बाइक को स्टार्ट करके उसपर बैठा था. ऑफिस में घुसने के साथ ही दोनों अपराधियों ने अपने हाथों में रखे हथियार को काउंटर पर बैठे युवक पर तान दिया.
हथियार के बल पर लूट: कैश काउंटर पर बैठ युवक ने जब पैसा देने से इनकार किया, तो अपराधियों ने उसे गोली मारने की धमकी देते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी. जिसके बाद काउंटर पर बैठे युवक ने कैश काउंटर में रखे रुपया को निकाल कर अपराधियों की ओर बढ़ाया. जिसे अपराधियों ने अपने पास रखे गमछे में बांधा और वहां से फरार हो गए. लूट की यह सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. अपराधियों द्वारा लगभग 75 हजार रुपए की लूट लिए जाने की बातें बतायी जा रही है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष अवनीश कुमार मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटे हुए हैं. जबकि गैस एजेंसी मालिक राजमोहन सिंह के तरफ से अभी तक कोई आवेदन थाना में नहीं दिया गया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद गैस एजेंसी के ऑफिस पहुंचकर मामले की छानबीन की गई है. गैस एजेंसी के मालिक ने 75 हजार रुपए की लूट की बात बतायी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है.