मोतिहारी: बिहार में भले ही शराबबंदी है, लेकिन लोग शराब पीने से बाज नहीं रहे हैं. ताजा मामला शहर का है. जहां शराब पार्टी का पुलिस ने खुलासा किया है. शराब की पार्टी करते 7 रसूखदारों को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में एक रिटायर्ड शिक्षक हैं जो कुछ साल पहले राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं. वहीं, अन्य शराबियों में कई बड़े कारोबारी हैं. शराब पार्टी नगर भवन के बगल में एक बहुमंजिली मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में चल रही थी.
शराब पार्टी से 7 गिरफ्तार
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया गुप्त सूचना मिली थी कि शराब पार्टी हो रही है. इसके बाद सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें 7 लोग गिरफ्तार हुए. गिरफ्तार 7 लोगों में 4 लोगों के शराब पीने की पुष्टि पुलिस ने की है. खास बात ये है कि गिरफ्तार लोगों में राष्ट्रपति से अवार्डेड एक शिक्षक और होटल के संचालक भी है.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि गिरफ्तार लोगों में मोतिहारी नगर के गोपाल साह उच्च विद्यालय के शिक्षक रह चुके विजय कुमार ,नगर के प्रतिष्ठित मिष्ठान व्यवसायी और कांग्रेस नेता रामेश्वर साह सहित सात लोग शामिल हैं. गिरफ्तार लोगों को पुलिस सदर अस्पताल लेकर पहुंची. जहां मेडिकल जांच में अल्कोहल की पुष्टि हुई. वहीं, अभी नगर थाना के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.