बेतिया: जिले में आग कहर बरपा रहा है. ताजा मामला बैरिया प्रखंड के बैजुआ पंचायत के जगदीशपुर गांव की है. जहां आग लगने से 60 घर जल कर राख हो गए. ग्रामीणों की बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें... घर में आग लगने से गिरा छप्पर, दबकर झुलसने से 3 बच्चों की मौत
घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान
इतनी बड़ी घटना के बाद भी फायर बिग्रेड की टीम नहीं पहुंची है और ना ही इतना बड़ा हादसा होने के बाद कोई प्रशासनिक पदाधिकारी गांव पहुंचे. जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. इस घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग का कहर ऐसा था कि चारो तरफ धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा था.
ये भी पढ़ें... पटना: मनेर में गेहूं की फसल में लगी आग, एक झोपड़ी भी स्वाहा
आगजनी में 60 घर जलकर राख
आगजनी में जोखन मियां, अफसर मियां, अख्तर अली, अजीज मियां, विनोद यादव, गामा यादव, सुदामा यादव, मौज मियां समेत 60 घर जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर के समय गांव सभी लोग अपने-अपने काम पर चले गये थे. तभी अचानक अजीम मियां के घर से आग की लपटें उठने लगी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू नहीं कर पाया जा सका और देखते ही देखते लगभग 60 घर जलकर राख हो गए.
वहीं, इस मामले में बैरिया अंचलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मौके पर राजस्व कर्मचारी को भेज कर जायजा लिया जाएगा. पीड़ित परिवार को सहायता राशि जल्द ही मुहैया करायी जाएगी.