मोतिहारी : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में पूर्वी चंपारण जिले का प्रदर्शन संतोषप्रद है. जिले के 16 बाल विकास परियोजना लक्ष्य से काफी आगे है. जिसमें 141 प्रतिशत के साथ पहाड़पुर परियोजना अव्वल है. वहीं 8 परियोजना का आवेदन प्राप्त करने का औसत 60 प्रतिशत से ज्यादा और 4 परियोजना में 60 प्रतिशत से कम आवेदन प्राप्त हुए हैं. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में प्रथम गर्भवती महिला को 5 हजार रुपये का भुगतान तीन किस्तों में किया जाता है.
16 परियोजना की सौ प्रतिशत से ज्यादा है उपलब्धि
आईसीडीएस की जिला प्रोग्राम समन्वयक निधि कुमारी ने बताया कि डीपीओ प्रतिभा गिरी के निर्देशन में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में जिले का प्रदर्शन अच्छा है और 16 बाल विकास परियोजना का 100 प्रतिशत से ज्यादा उपलब्धि है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन पीरियड में फोटो कॉपी अपलोड करने में परेशानी होने से पूरे जिले की उपलब्धि लगभग 90 प्रतिशत है. जल्द हीं मिले लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा.
जिले में है 5,586 आंगनबाड़ी केंद्र और 28 परियोजना
जिले में कुल 5,586 आंगनबाड़ी केंद्र है और 28 बाल विकास परियोजना है. इस योजना के तहत प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को 14 आवेदन प्राप्त करने का लक्ष्य था. जिसे बढ़ाकर प्रति केंद्र 17 आवेदन कर दिया गया है. जिले में कुल 78,204 आवेदन प्राप्त करने का लक्ष्य है. जिसके विरुद्ध 70,529 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें 63,850 आवेदन आईसीडीएस के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. इसमें 7,500 प्रथम गर्भवती महिलाओं का तृतीय किस्त का भुगतान भी किया जा चुका है.
प्रथम गर्भवती महिला को 3 किस्तों में मिलता है 5,000
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रथम गर्भवती महिला को 5 हजार रुपया का 3 किस्तों में भुगतान किया जाता है. गर्भवती महिला के पंजीकरण पर 1 हजार रुपये, छह माह पर प्रसव पूर्व जांच पर दूसरे किस्त का 2 हजार रुपया का भुगतान किया जाता है, जबकि प्रसव के उपरांत टीकाकरण चक्र पूरा होने के 3 माह पर तीसरे किस्त के 2 हजार रुपये का भुगतान होता है. पीएम मातृ वंदना योजना के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर आवेदन दिया जाता है.