ETV Bharat / state

पू. चंपारणः 15 नए कोरोना मरीजों के मिलने से हड़कंप, जानिए जिले में अब हैं कितने एक्टिव मरीज? - बिहार में कोरोना संक्रमण

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच पूर्वी चंपारण जिले में भी रोज मिलने वाले नए कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. मंलवार को जिले में 15 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसी के साथ ही जिले में कोरोना से बीमारों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग उनपर नजर बनाए हुए है.

पू. चंपारण कोरोना अपडेट
पू. चंपारण कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 3:44 AM IST

मोतिहारी: देश और राज्यभर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती नहीं दिख रही है. पूर्वी चंपारण जिले में भी मंगलवार को 15 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. इनमें से मोतिहारी के 6, रक्सौल के 3, पताही और मेहसी के 2-2, वहीं संग्रामपुर और अरेराज के एक-एक संक्रमित शामिल हैं.

इसे भी पढ़ेंः बढ़ते कोरोना संक्रमण ने सरकार की बढ़ाई चिंता, 31 मई तक स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द

होम आइसोलेशन में हैं मरीज
सिविल सर्जन अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि जांच की संख्या बढ़ाने के बाद नए संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि नए मरीजों के संपर्क में आये लोगों के बारे में पता किया जा रहा है. उनके परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल की जांच की प्रक्रिया भी चल रही है. उन्होंने बताया कि इन मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार: मंगलवार को मिले कोरोना के 1080 नए मरीज, 486 नए संक्रमितों के साथ टॉप पर पटना

एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 75
जिले में मंगलवार को 15 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही संक्रमितों का कुल आंकड़ा 8355 हो गया है. जिसमें 8243 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए है. वहीं जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 75 हो गई है. जिसमें 71 होम आइसोलेशन में हैं, और चार मरीज रेफर किये गए हैं. वहीं अब तक 37 मरीजों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को जिले में 5701 संदिग्ध लोगों की जांच की गई थी.

मोतिहारी: देश और राज्यभर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती नहीं दिख रही है. पूर्वी चंपारण जिले में भी मंगलवार को 15 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. इनमें से मोतिहारी के 6, रक्सौल के 3, पताही और मेहसी के 2-2, वहीं संग्रामपुर और अरेराज के एक-एक संक्रमित शामिल हैं.

इसे भी पढ़ेंः बढ़ते कोरोना संक्रमण ने सरकार की बढ़ाई चिंता, 31 मई तक स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द

होम आइसोलेशन में हैं मरीज
सिविल सर्जन अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि जांच की संख्या बढ़ाने के बाद नए संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि नए मरीजों के संपर्क में आये लोगों के बारे में पता किया जा रहा है. उनके परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल की जांच की प्रक्रिया भी चल रही है. उन्होंने बताया कि इन मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार: मंगलवार को मिले कोरोना के 1080 नए मरीज, 486 नए संक्रमितों के साथ टॉप पर पटना

एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 75
जिले में मंगलवार को 15 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही संक्रमितों का कुल आंकड़ा 8355 हो गया है. जिसमें 8243 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए है. वहीं जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 75 हो गई है. जिसमें 71 होम आइसोलेशन में हैं, और चार मरीज रेफर किये गए हैं. वहीं अब तक 37 मरीजों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को जिले में 5701 संदिग्ध लोगों की जांच की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.