मोतिहारीः पूर्वी चंपारण पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. डकैती समेत अन्य मामले में 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों के पास से 5 देशी कट्टा, अठारह कारतूस, दो चाकू, एक खंतीनुमा सब्बल, पेचकस, 8 मोबाइल, एक मास्टर चाभी और दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. सभी अपराधियों की गिरफ्तारी अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हुई है. गिरफ्तार अपराधियों में दो नाबालिग हैं. इनमें ग्यारह अपराधी डकैती की योजना बनाते हरसिद्धि थाना क्षेत्र के भादा पुल के पास से गिरफ्तार हुए हैं. वहीं, नगर थाना क्षेत्र से चार शातिर चोर गिरफ्तार किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Shiekhpura News: 13 साल की छात्रा के साथ 3 महीने तक गैंगरेप, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा
''11 अपराधी डकैती की योजना बनाते हुए पकड़े गए हैं. वहीं 4 को चोरी को आरोप में हमारी टीम ने पकड़ा है. सभी की पेशी के बाद जेल भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है.''- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी
एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्र से कुल 15 अपराधी पकड़े गए गए. जबकि दो फरार अभियुक्त पकड़े गए है. गिरफ्तार अपराधियों से बड़ी मात्रा में हथियार मिला है. सभी अपराधियों की गिरफ्तारी अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हुई है. गिरफ्तार अपराधियों में दो नाबालिग है.
गिरफ्तार ग्यारह डकैतों में विक्की कुमार, पिंटु कुमार, इमरान अली, मोहित कुमार, मुन्ना कुमार, संदीप कुमार, सुजीत कुमार, अभिषेक कुमार और राजकुमार समेत दो नाबालिग शामिल हैं. वहीं गिरफ्तार शातिर चोरों में विशाल कुमार, गोपाल कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव और जहीर आलम शामिल हैं. जबकि आर्म्स एक्ट और डकैती कांड का आरोपी रोहन उर्फ उज्ज्वल कुमार के अलावा डकैती कांड का वारंटी छोटेलाल राय को गिरफ्तार किया गया है.