फिरोजाबाद/मोतिहारी: यूपी के फिरोजाबाद के भदान क्षेत्र में बुधवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस और ट्रक की आपस में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई. वहीं, बस में सवार सभी लोग घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि दिल्ली से बिहार आ रही बस के ड्राइवर ने असंतुलित होकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बस और ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
घायल के परिजनों को किया जा रहा सूचित
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से बस और ट्रक को सड़क से हटा दिया गया है. फिरोजाबाद एसएसपी सचिंद्र ने बताया कि बस में कम से कम 40 से 45 यात्री सवार थे. घायलों को सैफई मिनी पीजीआई में स्थानांतरित कर दिया गया है. सभी घायलों का इलाज जारी है. लेकिन कुछ लोग जिनको हल्की फुल्की चोट लगी है और वो अपने घर जाना चाहते हैं. उनके लिए गाड़ी की व्यवस्था कर उनको घर भेजा जाएगा. वहीं, गंभीर रुप से घायल भर्ती रहेंगे. सभी घायलों के परिजनों के सूचना दी जा रही है.
परिजनों की चिंता
इस सड़क हादसे में घायल महिला यात्री ने बताया कि दिल्ली से करीब 5 बजे बस चली थी और देर रात अचानक से वो गिर पड़ी. इस घटना में उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया है. हालांकि उसका बच्चा सेफ है. वहीं, उसकी मां भी गंभीर रुप से घायल है. जिनका वहीं सैफई अस्पताल में इलाज चल रहा है. महिला यात्री को अपने भाई-भाभी और उनके बच्चे की चिंता सता रही है कि वो ठीक है या नहीं.
इमरजेंसी वार्ड में 31 घायल भर्ती
सड़क हादसे में घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्व दीपक ने बताया कि सैफई मिनी पीजीआई के आपातकालीन वार्ड में कम से कम 31 घायलों को भर्ती कराया गया है. साथ ही 14 लोगों को यहां मृत लाया गया था.
कुछ मृतकों की हुई पहचान
बता दें कि इस घटना में मृतक और घायलों में कुछ की पहचान हो गई है. हादसे में ड्राइवर की भी मौत हो गई. मरने वालों में चंदन महतो, नागेश्वर, गुलशन, अनिल, राकेश, मुकेश, विनोद, कलीमुद्दीन, भगवान चौधरी, हरिंद्र पासवान और भूरा (ड्राइवर) है.