मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आ रहे हैं. सोमवार को भी 12 लोगों का कोरोना जांच रिपोर्ट पोजिटिव आया है, जिसमें मोतिहारी सदर के छह,फेनहारा प्रखंड के 2, बनकटवा,हरसिद्धि और चकिया का एक-एक कोरोना मरीज शामिल है.
जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 272 है. वहीं, इस वायरस के कारण 6 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही0 266 मरीज ठीक हुए हैं और कुल 48 एक्टिव मामले हैं.
12 लोग कोरोना संक्रमित
सिविल सर्जन ने बताया कि 12 लोगों का कोरोना जांच रिपोर्ट पोजिटिव आया है. जिन्हें ट्रेस कर लिया गया है और उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है. सिविल सर्जन ने जिलेवासियों से अपील किया कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग पालन करें और मास्क का उपयोग करें.
सिविल सर्जन ने जिले के आठ जगहों को कन्टेंमेंट जोन घोषित किया है. मोतिहारी नगर परिषद के पांच वार्डों में कन्टेंमेंट जोन घोषित किया गया है. मोतिहारी शहर का बनकट वार्ड नंबर एक,अगरवा वार्ड नंबर 32, भवानीपुर जिरात वार्ड नंबर 20, बेलवनवा वार्ड नंबर 22, अमलापट्टी वार्ड नंबर 10, शांतिपूरी वार्ड नंबर 23 शामिल है. इसके अलावा बंजरिया प्रखंड के दरोगा टोला वार्ड नंबर तीन, हरसिद्धि प्रखंड के वार्ड नंबर मानिकपुर सरेया वार्ड नंबर 9 और पताही प्रखंड के झंडा चौक वार्ड नंबर 6 को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है.