बेतिया (वाल्मीकिनगर): पिपरासी प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को कोविड-19 टीके का शिविर लगाया गया. इस टीकाकरण से पूर्व पूरे स्वास्थ्य केंद्र को सजाया गया. वहीं सभी कर्मियों व चिह्नित लोगों को बैठने आदि की व्यवस्था की गई. टीकाकरण की शुरुआत एमटी राजकुमार को लगा कर शुरू किया गया. इस दौरान उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया गया.
टीका लगाने के बाद आधे घन्टे कराया गया आराम
टीका लगाने के बाद आधे घंटे तक उन्हें प्रतीक्षा कक्ष में आराम कराया गया. इस दौरान पीएचसी प्रभारी उन्हें जांच करते रहे. वहीं टीका लगवाने के लिए बैठे सभी लोगों को कोरोना गाइड लाइन के अनुसार बैठाया गया था. टीकाकरण के लिए एक कमरे में पूरी व्यवस्था की गई थी. टीकाकरण से पूर्व सभी को मास्क, सैनेटाइजर आदि दिए गए. वहीं थर्मल स्क्रीनर से उनके तापमान की मापी भी की गई. पहले व्यक्ति को कोई समस्या नही हुई यह देख अन्य कर्मियों का भी टीका लगाया गया.
ये भी पढ़ें- बिहार में दिल दहला देने वाली वारदात: हाथ-पैर बांधकर पीटा, फिर आंख में फेविकॉल डालकर की हत्या
कोरोना काल में कार्यरत सभी लोगों को लगा टीका
पीएचसी प्रभारी डॉ रविन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि कोरोना काल के दौरान जो भी स्वास्थ्यकर्मी लगे हुए थे, उनके साथ अन्य वे लोग जो कोरोना काल में सहयोगी के तौर पर कार्य कर रहे थे. सभी को टीका लगाया गया. उन्होंने बताया कि पीएचसी में कार्यरत सभी डॉक्टर, एएनएम, आशा, नाइट गार्ड, एम्बुलेंस चालक आदि को टीका लगाया गया. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि सभी कर्मियों को एएनएम बेबी कुमारी व प्रीति कुमारी ने टीका लगाया. मौके पर डॉ सुनील कुमार, उपप्रमुख विनोद तिवारी, दंत चिकित्सक नीतू प्रकाश व अन्य उपस्थित थे.