दरभंगा: जिले के केवटी प्रखंड राजद केवटी के तत्वाधान में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन सत्ता परिवर्तन में युवाओं की भागीदारी विषय पर चर्चा करने के लिए किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन खिरमा पथरा में प्रखंड राजद अध्यक्ष फुल कुमार राम की अध्यक्षता में की गई.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गई धज्जियां
इस सभा को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव ने कहा कि सत्ता में संघार और व्यवस्था जब आकंठ भ्रष्टाचार में डूब जाती है तो, बेरोजगार सड़क पर भटकता है. इसके साथ ही युवा शक्ति का जागरण होता है. युवा की जागृति से सत्ता और व्यवस्था में परिवर्तन होता है. वहीं इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.
आम लोगों को नहीं मिल रही सुविधा
देश और खासकर बिहार की स्थिति ऐसी ही है सरकार हर क्षेत्र में विफल है. आमलोगों को बुनियादी सुविधा भी नहीं मिल रही है. स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से भंग है. कोरोना महामारी और बाढ़ की त्रासदी से निपटने में राज्य सरकार विफल है. बिहार में युवा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में सत्ता परिवर्तन को आकुल है. राजद जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव ने कहा कि विधानसभा के चुनाव में प्रदेश सरकार को गद्दी से उतारकर तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि प्रदेश में चुनाव समय पर ही होगा.
टिकट दिए जाने को लेकर उठाई जाएगी मांग
प्रधान महासचिव बदरे आलम ने कहा की हर हाल में केवटी विधानसभा क्षेत्र के लिए क्षेत्रीय कार्यकर्ता को टिकट दिए जाने की मांग की जाए. वहीं इस कार्यक्रम को सुवंश यादव, घनश्याम दास, राकेश नायक, गुलाम हसन चीना,आदर्श यादव, अमीत कुमार, राजगीर यादव, नागमणि यादव, रामसेवक यादव, अवधेश साहनी, चंद्रकांत यादव, मुन्ना ठाकुर, यासमीन खातून, चंद्रावती देवी, गीता देवी, राजेश रंजन, संजय कुमार, सुधांशु, जावेद अशफाक, सुधीर, मोहन आदि लोगों ने संबोधित किया.