ETV Bharat / state

दरभंगा: युवक ने अपने सगी बहन को उतारा मौत के घाट, आरोपी की गिरफ्तार में जुटी पुलिस - Criminal Boys

दरभंगा में कलयुगी भाई (Kalyugi Brother) ने अपनी ही बहन की गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपी कई प्रकार का नशा करता है. पुलिस को आरोपी लड़के की पिकअप ड्राइवर से मारपीट कर पैसे छीनने के मामले में भी तलाश है.

कलयुगी भाई ने की बहन की हत्या
कलयुगी भाई ने की बहन की हत्या
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 10:33 AM IST

Updated : Jul 10, 2021, 10:52 AM IST

दरभंगा: बिहार के दरंभगा में एक युवक ने अपने सगी बहन की गला रेतकर हत्या कर दी. मर्डर करने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया. आरोपी भाई कई प्रकार का नशा करता (Drug Addict) था. उसकी अपराधिक लड़कों (Criminal Boys) के साथ दोस्ती भी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- डबल मर्डर से दहला रोहतास, पुरानी रंजिश में भाई बने दुश्मन

घटना विशनपुर थाना (Vishanpur Police Station) क्षेत्र के डीहलाही गांव की बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव (Dead Body) को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) भेज दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक हत्यारा भाई 4 भाई बहनों में बड़ा है, जबकि मृतका उससे छोटी थी. घटना के वक्त घर में दोनों भाई बहन ही थे. उनकी मां और दादी मवेशी के बथान में सानी-पानी करने और गोबर उठाने गईं थीं

ये भी पढ़ें- Jamui News : फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, पुलिस जांच में जुटी

जबकि उसके पिता रिश्तेदार के यहां शादी के निमंत्रण में गए थे और उससे छोटे दो भाई-बहन ट्यूशन पढ़ने गए थे. ट्यूशन से आने के बाद मृतका की छोटी बहन जब घर में गई तो बड़ी बहन की खून से सनी लाश देखते ही शोर मचाने लगी. चिल्लाने की आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग भी दौड़े आए. बथान से उसकी मां और दादी भी मौके पर पहुंचीं. घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- मामूली विवाद में धारदार हथियार से हत्या कर थाने पहुंची महिला, कहा- कर दिया काम तमाम

पुलिस की मानें तो हत्या का आरोपी गोपाल साह, रामनाथ साह का पुत्र है. आरोपी युवक का आपराधिक प्रवृत्ति के लड़कों से संगत थी. इन लड़कों का उसके यहां आना-जाना भी था. दो माह पूर्व तारालाही में पिकअप ड्राइवर से मारपीट कर रुपए छीनने के आरोप में भी पुलिस को आरोपी की तलाश है.

दरभंगा: बिहार के दरंभगा में एक युवक ने अपने सगी बहन की गला रेतकर हत्या कर दी. मर्डर करने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया. आरोपी भाई कई प्रकार का नशा करता (Drug Addict) था. उसकी अपराधिक लड़कों (Criminal Boys) के साथ दोस्ती भी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- डबल मर्डर से दहला रोहतास, पुरानी रंजिश में भाई बने दुश्मन

घटना विशनपुर थाना (Vishanpur Police Station) क्षेत्र के डीहलाही गांव की बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव (Dead Body) को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) भेज दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक हत्यारा भाई 4 भाई बहनों में बड़ा है, जबकि मृतका उससे छोटी थी. घटना के वक्त घर में दोनों भाई बहन ही थे. उनकी मां और दादी मवेशी के बथान में सानी-पानी करने और गोबर उठाने गईं थीं

ये भी पढ़ें- Jamui News : फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, पुलिस जांच में जुटी

जबकि उसके पिता रिश्तेदार के यहां शादी के निमंत्रण में गए थे और उससे छोटे दो भाई-बहन ट्यूशन पढ़ने गए थे. ट्यूशन से आने के बाद मृतका की छोटी बहन जब घर में गई तो बड़ी बहन की खून से सनी लाश देखते ही शोर मचाने लगी. चिल्लाने की आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग भी दौड़े आए. बथान से उसकी मां और दादी भी मौके पर पहुंचीं. घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- मामूली विवाद में धारदार हथियार से हत्या कर थाने पहुंची महिला, कहा- कर दिया काम तमाम

पुलिस की मानें तो हत्या का आरोपी गोपाल साह, रामनाथ साह का पुत्र है. आरोपी युवक का आपराधिक प्रवृत्ति के लड़कों से संगत थी. इन लड़कों का उसके यहां आना-जाना भी था. दो माह पूर्व तारालाही में पिकअप ड्राइवर से मारपीट कर रुपए छीनने के आरोप में भी पुलिस को आरोपी की तलाश है.

Last Updated : Jul 10, 2021, 10:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.