ETV Bharat / state

दरभंगा : TikTok वीडियो बना रहा युवक पानी में डूबने लगा, बचाने गए दोस्त की गई जान

author img

By

Published : Jul 26, 2019, 1:39 PM IST

बाढ़ के पानी में खतरनाक स्टंट कर टिक-टॉक के लिए विडियो बनाने के दौरान पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई. वहीं, तीन दिनों के बाद एनडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को बरामद किया.

बाढ़ के पानी में खरतनाक स्टंट करता युवक

दरभंगा: टिक-टॉक के विडियो बनाना तीन दोस्त को मंहगा पर गया. विडियो बनाने के लिए वो लोग बाढ़ के पानी में छलांग लगा दिये. इस कारण डूबने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, उनलोगों के द्वारा बनाया गया विडियो भी वायरल हो गया. तीन दिनों के बाद एनडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को बरामद किया है.

बाढ़ के पानी में टिक-टॉक विडियो बनाने के दौरान हादसा

घटना के बारे में स्थानीय ग्रामीण संतोष ने बताया कि तीनों दोस्त कासिम, अफजल और सितारे अदलपुर के रहने वाला था. वह तीनों बाढ़ का पानी देखने के लिए केवटी के लाला चौर पहुंच गए. सभी बाढ़ के पानी में खतरनाक स्टंट कर मोबाइल से तस्वीरे लेने लगे. इतने पर इनका मन नहीं भरा तो टिक-टॉक के लिए कई तरह के खतरनाक स्टंट कर उसका विडियो बनाने लगे. इसी स्टंट करने में अफजल की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई.

बाढ़ के पानी में खरतनाक स्टंट

घटना के बारे में बताया जाता है कि एक युवक कासिम स्टंट करते हुए पानी में छलांग लगाया लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगा. उसे डूबता देखकर बचाने के लिए दूसरा दोस्त अफजल पानी में कूद गया. लेकिन किसी तरह से कासिम डूबने से बच गया और बचाने गया अफजल डूब गया. अफजल को डूबता देखकर तीसरा दोस्त सितारे भी विडियो बनाना बंद कर उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया. तभी आस-पास के लोग जो इन लोगों को देख रहे थे, इस सबों को बचाने के लिए पानी में कूद कर बचाने लगे. लेकिन इस घटना में अफजल की डूबने से मौत हो गई.

जिलाधिकारी ने की लोगों से अपील

जिलाधिकारी त्याग राजन ने लोगों से अपील की है कि कोई भी बच्चे या व्यक्ति बाढ़ के पानी से दूर रहें. बाढ़ के पानी में ऐसा स्टंट भी ना करें. साथ ही उन्होंने बाढ़ के पानी के साथ सेल्फी लेने से भी मना किया.

अपील की अवहेलना

इन बातों से अलग एक्मी पुल के पास मौजूद गस्ती पुलिस की गाड़ी के सामने ही कई बच्चे नदी के धारा में छलांग लगाते दिखे. पुलिस और आस-पास के स्थानीय लोग मूक दर्शक बने रहे.

दरभंगा: टिक-टॉक के विडियो बनाना तीन दोस्त को मंहगा पर गया. विडियो बनाने के लिए वो लोग बाढ़ के पानी में छलांग लगा दिये. इस कारण डूबने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, उनलोगों के द्वारा बनाया गया विडियो भी वायरल हो गया. तीन दिनों के बाद एनडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को बरामद किया है.

बाढ़ के पानी में टिक-टॉक विडियो बनाने के दौरान हादसा

घटना के बारे में स्थानीय ग्रामीण संतोष ने बताया कि तीनों दोस्त कासिम, अफजल और सितारे अदलपुर के रहने वाला था. वह तीनों बाढ़ का पानी देखने के लिए केवटी के लाला चौर पहुंच गए. सभी बाढ़ के पानी में खतरनाक स्टंट कर मोबाइल से तस्वीरे लेने लगे. इतने पर इनका मन नहीं भरा तो टिक-टॉक के लिए कई तरह के खतरनाक स्टंट कर उसका विडियो बनाने लगे. इसी स्टंट करने में अफजल की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई.

बाढ़ के पानी में खरतनाक स्टंट

घटना के बारे में बताया जाता है कि एक युवक कासिम स्टंट करते हुए पानी में छलांग लगाया लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगा. उसे डूबता देखकर बचाने के लिए दूसरा दोस्त अफजल पानी में कूद गया. लेकिन किसी तरह से कासिम डूबने से बच गया और बचाने गया अफजल डूब गया. अफजल को डूबता देखकर तीसरा दोस्त सितारे भी विडियो बनाना बंद कर उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया. तभी आस-पास के लोग जो इन लोगों को देख रहे थे, इस सबों को बचाने के लिए पानी में कूद कर बचाने लगे. लेकिन इस घटना में अफजल की डूबने से मौत हो गई.

जिलाधिकारी ने की लोगों से अपील

जिलाधिकारी त्याग राजन ने लोगों से अपील की है कि कोई भी बच्चे या व्यक्ति बाढ़ के पानी से दूर रहें. बाढ़ के पानी में ऐसा स्टंट भी ना करें. साथ ही उन्होंने बाढ़ के पानी के साथ सेल्फी लेने से भी मना किया.

अपील की अवहेलना

इन बातों से अलग एक्मी पुल के पास मौजूद गस्ती पुलिस की गाड़ी के सामने ही कई बच्चे नदी के धारा में छलांग लगाते दिखे. पुलिस और आस-पास के स्थानीय लोग मूक दर्शक बने रहे.

Intro:दरभंगा के केवटी प्रखंण्ड के लाला चौर के पास बाढ़ के पानी में Tik Tok के लिए स्टंट कर विडियो बनाना एक युवक को इतना महंगा पड़ा की उसकी जान ही चली गयी ।पुरे मामले में अब स्टंट का विडियो भी सामने आ गया जब बच्चे स्टंट करते करते कैसे बाढ़ की पानी में डूब गए | दरअसल तीन दोस्त कासिम , अफजल और सितारे यू तो सदर प्रखंड के अदलपुर गाव के रहने वाले थे लेकिन बाढ़ के पानी को देखने केवटी के लाला चौर पहुच गए बाढ़ के पानी को देख सभी ने तेज़ धार बाढ़ के पानी में खतरनाक स्टंट कर मोबाइल से तस्वीरे लेने लगे पर इतने पर इनका मन नही भरा तो tik tok के लिए एक पर एक तरह के खतरनाक स्टंट कर उसका विडियो बनाने लगे इसी स्टंट करने में अफजल की बाढ़ के पानी में डूब कर मौत हो गयी और तीन दिन के बाद उसकी लाश को NDRF के साथ गोताखोर की टीम ने उसी जगह से ढूंढ निकाला . Body:घटना के बाद कई तरह के बाढ़ के पानी में स्टंट करने के विडियो और फोटो इन लड़को के सामने आये है स्लो मोशन में फिल्माए विडियो में साफ़ दिख रहा है कि कासिम सड़क पर से दौड़ लगाते हुए एक पुल के पास तेज़ धार में बहानेवाले बाढ़ के पानी में कूद जाता है जब कासिम पानी में कूदता है तब अफजल पुल के एक रेलिंग को पकड़ कर कासिम को बड़ी गौड़ से देखता है जबकि तीसरा दोस्त मोबाइल से विडियो बनाता रहता है । और कासिम जैसे ही पानी में छलांग लगाता है कासिम पानी में जैसे ही लतपटाने लगता है तभी कुछ सेकेंड बाद कासिम को बचाने के लिए अफजल भी पानी में कूद जाता है लेकिन पानी के तेज़ बहाव को चीरता कासिम किसी तरह किनारे लग जाता है लेकिन अफजल का नसीब साथ नहीं देता और वह पानी की गहराई में डूब जाता है तब मोबाइल से तस्वीर बनानेवाला तीसरा दोस्त भी मोबाइल बंद कर आपने साथी की तलाश में पानी में छलांग लगा देता है तभी वहा तमाशबीन कुछ और लोग भी पानी में कूद कर अफजल की तलाश में जुट जाते है दूसरे विडियो में अफजल के डूबने के बाद के कुछ दृश्य के साथ यह साफ़ सुना जा सकता है कि घटना कैसे हुई और लोगो ने अफजल को बचाने के लिए क्या क्या करने की चर्चा कर रहे है ।

Conclusion:ऐसी ही घटना के कारण बाढ़ में मौत का आंकड़ा बढ़ता जाता है लोग खुद मौत के मुह की तरफ मौज मस्ती के लिए खिंचे चले जाते है कही लोग पानी में स्टंट करते देखे जाते है तो कही बाढ़ के पानी में बच्चे अक्सर स्नान करते भी देखने को मिलती रहती है इसमें उनलोगों की भी तादाद काम नहीं जो बाढ़ के पानी के साथ सुन्दर इर आकर्षक सेल्फी लेने के लिए खतरनाक जगहों तक पहुच जाते है और सावधानी हटते ही दुर्घटना घट जाती है । इधर दरभंगा के डीएम त्याग राजन ने लोगो से अपील की है कि कोई भी बच्चे या व्यक्ति न सिर्फ बाढ़ के पानी से दूर रहे बल्कि ऐसे स्टंट के साथ साथ न तो बाढ़ के पानी के साथ सेल्फी ले । जिलाधिकारी ने कहा की बच्चे को भी उनके अभिभावक बाढ़ के पानी तक नहीं आने दे और न ही बाढ़ के पानी में बच्चो को नहाने दे। लेकिन हद तो तब दरभंगा शहर के एक्मी पुल पर देखने को मिली जब दरभंगा जिलाधिकारी के इस अपील को न सिर्फ ठुकराते हुए बच्चे नदी की धारा में छलांग लगाते दिखे बल्कि बच्चो के इस कारनामे के समय वहा मौजूद गस्ती पुलिस की गाडी में बैठे पुलिस के लोग भी मूक दर्शक बने रहे और बच्चो के बाढ़ के पाने में खतरनाक स्टंट को देखते रहे |


Byte ------------------------- santosh kumar, Gramin

Byte ------------------------- Iftekhar Aarju, Gramin

Byte ------------------------- Tyag Rajan , DM, Darbhanga
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.