दरभंगा : राज्य सरकार के निर्देश पर लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रो में प्रवासी और स्थानीय मजदूरों के रोजगार के लिए मनरेगा के तहत जल-जीवन हरियाली, पोखर की उड़ाही, सोख्ता निर्माण, कच्ची सड़कों सहित अन्य काम शुरु किये गये हैं. वर्तमान में इस कार्य में 50 हजार से ज्यादा मजदूरों को लगाया गया है. वहीं सरकार से आदेश मिलने के बाद प्रखंड में मनरेगा के तहत प्रति परिवार को 100 दिन काम मिल रहा है, जिससे मजदूरों के बीच खुशी का माहौल है.
अधिक से अधिक मजदूरों को काम देने की हो रही है कोशिश
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने बताया कि अधिक से अधिक मजदूरों को मजदूरी मिल सके इसका ख्याल रखते हुए सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए काम शुरू करवाया गया है. उन्होंने कहा कि कार्यों का चयन भी ऐसा किया जा रहा है, जिसमें मजदूर ज्यादा लग सके. काम करने के दौरान सभी प्रकार के प्रोटोकॉल का पालन कराने का निर्देश दिया गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि हमलोगों की कोशिश है कि जिले के बाहर से आये मजदूर के साथ ही स्थानीय मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा मजदूरी मिले.
कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का करवाया जा रहा है पालन
डॉ. त्यागराजन ने कहा कि लधु जन संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायत राज्य विभाग, सभी विभागों के स्तर से लगातार विभिन्न क्षेत्रों और गांवो में कार्य शुरू हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमलोगों का लक्ष्य है कि ऐसे मजदूर जो लॉकडाउन के कारण काम नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे मजदूरों को स्थानीय स्तर पर मजदूरी मिल सके. वहीं, उन्होंने कहा कि कार्य स्थल पर मजदूरों के बीच जागरुकता लाने के लिए पंपलेट का वितरण के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझाया जा रहा है.