दरभंगा: जिले में एक नाबालिग बच्ची से छेड़खानी के आरोपी की पेड़ से बांधकर महिलाओं ने चप्पल से जमकर पिटाई की. मामला कमतौल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को भीड़ से बचाकर थाने ले गई.
लोगों ने बताया कि आरोपी अधेड़ को गांव की एक नाबालिग बच्ची को फुसलाकर ले जाते हुए कुछ लोगों ने देखा था. वहीं, इसके बाद पीड़ित बच्ची ने घर आकर परिजनों को आपबीती सुनाई. जिसके बाद परिजन गुस्से में आ गये और अधेड़ को पेड़ से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी.
आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
कमतौल थानाध्यक्ष मो. सरवर आलम ने फोन पर घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. साथ ही पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है. वहीं, घटना के बाद परिजन और स्थानीय ग्रामीण आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.