ETV Bharat / state

दरभंगा: महिला उत्पीड़न के खिलाफ जनवादी महिला समिति का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

जनवादी महिला समिति की राज्य अध्यक्ष नीलम देवी ने कहा कि सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, लेकिन आए दिन छोटी-छोटी बच्चियों से दुष्कर्म हो जाता है और अपराधी खुलेआम घूमते रहते हैं. पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के राज में महिला उत्पीड़न में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है.

जनवादी महिला समिति की कार्यकर्ताओं ने किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 12:44 PM IST

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के खराजपुर पंचायत समिति सदस्य सियादेवी पर बिते 5 और 8 अक्टूबर को अपराधी गिरोह ने जानलेवा हमला किया था. जिसके विरोध में जनवादी महिला समिति की ओर से दर्जनों की संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय के सामने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. साथ ही महिला समिति के सदस्यों ने डीएसपी से मिलकर महिला उत्पीड़न से संबंधित बहादुरपुर थाना कांड संख्या 562 और 567 के सभी अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की.

बता दें कि जनवादी महिला समिति का यह विरोध प्रदर्शन पोलो मैदान, आयुक्त कार्यालय समाहरणालय, लहरियासराय टावर होते हुए एसएसपी कार्यालय पहुंची. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही समिति की राज्य अध्यक्ष नीलम देवी ने अविलंब कार्रवाई की मांग की.

'अब तक नहीं हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी'
इस विरोध प्रदर्श ने के दौरान सभा को संबोधित करते हुए महिला समिति की जिलाध्यक्ष सुशीला देवी ने कहा कि पंचायत समिति सदस्य सियादेवी पर हुए हमले के विरोध में पुलिस को लिखित शिकायत दिया गया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं, अपराधियों द्वारा 8 अक्टूबर को भी उस पर जानलेवा हमला किया गया. साथ ही सिया देवी के घर लूटपाट भी की गई. इस हमले में सियादेवी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. उनका इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है. लेकिन बहादुरपुर थाना की पुलिस ने अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की है.

महिला समिति की राज्य अध्यक्ष नीलम देवी का बयान

'महिलाओं पर लगातार हो रहे हमले'
इस दौरान जनवादी महिला समिति की राज्य अध्यक्ष नीलम देवी ने कहा कि सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, लेकिन आए दिन छोटी-छोटी बच्चियों का दुष्कर्म हो जाता है. वहीं, अपराधी खुलेआम घूमते रहते हैं. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधियों पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से उसका मनोबल बढ़ रहा है. साथ ही नीलम देवी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी और नीतीश सरकार के राज में महिला उत्पीड़न में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. लगातार महिलाओं पर हमले हो रहे हैं और पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है. इस मामले पर उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो आने वाले दिनों में आंदोलन तेज किया जायेगा.

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के खराजपुर पंचायत समिति सदस्य सियादेवी पर बिते 5 और 8 अक्टूबर को अपराधी गिरोह ने जानलेवा हमला किया था. जिसके विरोध में जनवादी महिला समिति की ओर से दर्जनों की संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय के सामने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. साथ ही महिला समिति के सदस्यों ने डीएसपी से मिलकर महिला उत्पीड़न से संबंधित बहादुरपुर थाना कांड संख्या 562 और 567 के सभी अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की.

बता दें कि जनवादी महिला समिति का यह विरोध प्रदर्शन पोलो मैदान, आयुक्त कार्यालय समाहरणालय, लहरियासराय टावर होते हुए एसएसपी कार्यालय पहुंची. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही समिति की राज्य अध्यक्ष नीलम देवी ने अविलंब कार्रवाई की मांग की.

'अब तक नहीं हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी'
इस विरोध प्रदर्श ने के दौरान सभा को संबोधित करते हुए महिला समिति की जिलाध्यक्ष सुशीला देवी ने कहा कि पंचायत समिति सदस्य सियादेवी पर हुए हमले के विरोध में पुलिस को लिखित शिकायत दिया गया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं, अपराधियों द्वारा 8 अक्टूबर को भी उस पर जानलेवा हमला किया गया. साथ ही सिया देवी के घर लूटपाट भी की गई. इस हमले में सियादेवी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. उनका इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है. लेकिन बहादुरपुर थाना की पुलिस ने अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की है.

महिला समिति की राज्य अध्यक्ष नीलम देवी का बयान

'महिलाओं पर लगातार हो रहे हमले'
इस दौरान जनवादी महिला समिति की राज्य अध्यक्ष नीलम देवी ने कहा कि सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, लेकिन आए दिन छोटी-छोटी बच्चियों का दुष्कर्म हो जाता है. वहीं, अपराधी खुलेआम घूमते रहते हैं. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधियों पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से उसका मनोबल बढ़ रहा है. साथ ही नीलम देवी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी और नीतीश सरकार के राज में महिला उत्पीड़न में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. लगातार महिलाओं पर हमले हो रहे हैं और पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है. इस मामले पर उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो आने वाले दिनों में आंदोलन तेज किया जायेगा.

Intro:जनवादी महिला समिति दरभंगा जिला कमेटी के द्वारा दर्जनों की संख्या में महिला कार्यकर्ताओ ने एसएससी कार्यालय के सामने आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी पोलो मैदान आयुक्त कार्यालय समाहरणालय लहरियासराय टावर होते हुए एसएसपी कार्यालय पहुंचा और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेत्वृत कर रही जनवादी महिला समिति के राज्य अध्यक्ष नीलम देवी सहित जनवादी महिला समिति के सदस्यों ने मुख्यालय डीएसपी से मिलकर महिला उत्पीड़न से संबंधित बहादुरपुर थाना कांड संख्या 562 एवं 567 के सभी अभियुक्तों की अभिलंब गिरफ्तारी की मांग की। 
Body:वही सभा को संबोधित करते हुए जनवादी महिला समिति के जिलाध्यक्ष सुशीला देवी ने कहा की बहादुरपुर थाना के खराजपुर पंचायत समिति सदस्य सियादेवी पर अपराधी गिरोह द्वाराउनपे जानलेवा हमला किया गया। वही उन्होंने कहा की पहला हमला दिनांक 5 अक्टूबर को हुआ, जिसकी लिखित शिकायत देने के बाद, अभियुक्त द्वारा 8 अक्टूबर को उनपे जानलेवा हमला के साथ ही सिया देवी के घर लूटपाट किया गया। हमले में सियादेवी गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है। मगर बहादुरपुर थाना की पुलिस अभी तक मगर अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की है। 
Conclusion:वही जनवादी महिला समिति के राज्य अध्यक्ष नीलम देवी ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, परंतु आए दिन छोटी-छोटी बच्चियों से बलात्कार किया जाता है और अपराधी खुलेआम छुट्टा घूम रहा है। अपराधियों पर कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी नीतीश के राज में महिला उत्पीड़न में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। लगातार महिलाओं पर हमले हो रहे हैं। दरभंगा जिले में उत्पीड़न और हमले हो रहे हैं और पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। उन्होंने दरभंगा जिले में दर्ज महिला उत्पीड़न से संबंधित सभी मामलों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है। वही उन्होंने कहा की अगर जल्द दोषी की गिरफ़्तारी नहीं होती है, तो आने वाले दिनों में आंदोलन तेज किया जायेगा। 

Byte ----------------------
नीलम देवी, राज्य अध्यक्ष जनवादी महिला समिति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.