दरभंगा: जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के खराजपुर पंचायत समिति सदस्य सियादेवी पर बिते 5 और 8 अक्टूबर को अपराधी गिरोह ने जानलेवा हमला किया था. जिसके विरोध में जनवादी महिला समिति की ओर से दर्जनों की संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय के सामने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. साथ ही महिला समिति के सदस्यों ने डीएसपी से मिलकर महिला उत्पीड़न से संबंधित बहादुरपुर थाना कांड संख्या 562 और 567 के सभी अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की.
बता दें कि जनवादी महिला समिति का यह विरोध प्रदर्शन पोलो मैदान, आयुक्त कार्यालय समाहरणालय, लहरियासराय टावर होते हुए एसएसपी कार्यालय पहुंची. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही समिति की राज्य अध्यक्ष नीलम देवी ने अविलंब कार्रवाई की मांग की.
'अब तक नहीं हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी'
इस विरोध प्रदर्श ने के दौरान सभा को संबोधित करते हुए महिला समिति की जिलाध्यक्ष सुशीला देवी ने कहा कि पंचायत समिति सदस्य सियादेवी पर हुए हमले के विरोध में पुलिस को लिखित शिकायत दिया गया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं, अपराधियों द्वारा 8 अक्टूबर को भी उस पर जानलेवा हमला किया गया. साथ ही सिया देवी के घर लूटपाट भी की गई. इस हमले में सियादेवी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. उनका इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है. लेकिन बहादुरपुर थाना की पुलिस ने अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की है.
'महिलाओं पर लगातार हो रहे हमले'
इस दौरान जनवादी महिला समिति की राज्य अध्यक्ष नीलम देवी ने कहा कि सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, लेकिन आए दिन छोटी-छोटी बच्चियों का दुष्कर्म हो जाता है. वहीं, अपराधी खुलेआम घूमते रहते हैं. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधियों पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से उसका मनोबल बढ़ रहा है. साथ ही नीलम देवी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी और नीतीश सरकार के राज में महिला उत्पीड़न में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. लगातार महिलाओं पर हमले हो रहे हैं और पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है. इस मामले पर उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो आने वाले दिनों में आंदोलन तेज किया जायेगा.